चालक ही निकला 40 लाख का लूटेरा, पुलिस को शुरू से ही था संदेह

दुमका। 40 लाख लूट का चालक के पास से ही पुलिस बरामद करने में सफल रही । मंगलवार को सुबह में हुई मसानजोर थाना क्षेत्र में झाझापाड़ा के पास ट्रक चालक द्वारा रची गई 40-45 लाख की लूट का पुलिस ने महज 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस शक के आधार पर चालक निशाकर बागती को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रानीश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाले खलासी विधान बागती के घर से सारा पैसा बरामद कर लिया। चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है।

मंगलवार की सुबह 09 बजे चालक ने मसानजोर थाना आकर बताया कि बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने झाझापाड़ा गांव के समीप हथियार के बल पर 40.45 लाख रुपया लूट लिया है। सारा पैसा पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सैंथिया निवासी व्यवसायी उत्तम भगत आलू का व्यवसायी का था। रविवार को 501 बोरा आलू लेकर चला और देवघर बाजार समिति में एक व्यवसायी को दिया। वहां से सोमवार को सरसों तेल के खाली टिना लेकर वापस आ रहा था। झाझा पाड़ा के पास सफेद रंग की बोलेरो पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर बोरा में रखा रूपया लूट लिया। 

पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो उसने लूट का समय छह बजे बताया। थाना से घटनास्थल की दूरी महज पांच मिनट की होने के कारण पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर गई लेकिन लूट का प्रमाण नहीं मिला। डीएसपी विजय कुमार ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। बताया कि पैसा हड़पने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी और सारा पैसा रानीश्वर में रहने वाले खलासी के घर छुपा दिया। पुलिस ने चालक की निशानदेही पर सारा पैसा बरामद कर खलासी को भी हिरासत में लिया है।

व्यवसायी ने स्वीकारी 40-45 लाख देने की बात

पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि देवघर के एक व्यवसायी से बकाया का 40 लाख रुपया लिया था। पुलिस ने जब व्यवसायी से बात की तो उसने पैसा देने की बात स्वीकार भी की। लेकिन यह भी बताया कि चालक के साथ खलासी भी था। पुलिस ने चालक से गहराई से पूछताछ की तो उसने पैसा हड़पने की बात स्वीकार की। चालक ने ही लूट की झूठी कहानी रची थी। बयान में विरोधाभास होने और तीन घंटे देरी से थाना पहुंचने की वजह से शक हुआ। चालक की निशानदेही पर सारा पैसा रानीश्वर निवासी खलासी के घर से बरामद कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही । 

यह खबर भी पढ़े: उत्तरी दिल्ली नगर निगम 10 दिन के अन्दर शिक्षकों को जून महीने की सैलरी दे: हाईकोर्ट

यह खबर भी पढ़े: प्रणव के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chennai Super Kings pacer Deepak Chahar, who was tested positive for coronavirus last week, said he has recovered well and hopes to be in action soon | कोरोना पॉजिटिव पाए गए सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा- मैं रिकवर हो चुका हूं, जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Chennai Super Kings Pacer Deepak Chahar, Who Was Tested Positive For Coronavirus Last Week, Said He Has Recovered Well And Hopes To Be In Action Soon दुबई6 मिनट पहले कॉपी लिंक दीपक चाहर ने वेट ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने पिछले सीजन में सीएसके की […]