दलित परिवार पर एक बार फिर हमला, 8-10 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, जानिए पूरा मामला

टोंक। दलित हितेषी कहीं जाने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में दलितों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं एक ताजा मामले में राजधानी जयपुर के नजदीक टोंक जिले के बरौली थाना क्षेत्र के हाडी गांव में एक दलित परिवार पर आठ-दस गुर्जर समाज के लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित पक्ष की ओर से बताया कि हमलावर अपने साथ कुल्हाड़ी, डंडे आदि सामान लाए थे जिनमें कालूराम गुर्जर, पहलवान गुर्जर,दयाराम गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, खुशीराम गुर्जर व जगदीश गुर्जर ने कई लोगों के साथ मारपीट की जिनका टोंक के सहादत अस्पताल में इलाज जारी है। 

Tonk

पीड़ित परिवार की ओर से प्रहलाद व जगदीश ने बताया कि कुछ समय पहले गूजर समुदाय के एक व्यक्ति ने हमारे परिवार की एक लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था व इस मामले को लेकर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था जिस चीज को लेकर वह पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बनाते थे, धमकी देते थे व हमेशा लड़ाई करने पर आतुर रहते थे, इसी के चलते आज घर के पास रेवड़ी डालने की छोटी सी बात को लेकर 5 लोगों के साथ मारपीट की गई जिनमें हीरालाल, प्रह्लाद, हेमराज, शान्ति देवी, सुगना देवी व प्रेम को गहरी चोटे आई है जिनका टोंक के सहादत अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वृत अधिकारी, पीपलू राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि दो समदाय के बीच किसी जमीन के विवाद को लेकर घटना हुई है। जहां दोनों को चोटे आई है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्यवाही की जायेगी। 

Tonk

दलित बाहूल्य क्षेत्र है फिर भी आए दिन घटनाए:-

निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र दलित बाहुल्य क्षेत्र है व यहां से विधायक प्रशांत बैरवा भी उसी वर्ग से आते हैं लेकिन फिर भी आए दिन क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं आम बात हो गई है। इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा से भी बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की, पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को लेकर समुदाय में विधायक के खिलाफ रोष व्याप्त है।

यह खबर भी पढ़े: मछली को निहारना भी सेहत के लिए होता हैं बेहद फायदेमंद, इन समस्याओं से मिलता हैं छुटकारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli | Sunil Gavaskar said Virat Kohli has the best-ever Indian team. | सुनील गावस्कर ने कहा- वर्तमान भारतीय टीम अब तक की सबसे बेस्ट टेस्ट टीम; इसमें अच्छे पेसर के साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी

Sun Aug 23 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli | Sunil Gavaskar Said Virat Kohli Has The Best ever Indian Team. नई दिल्ली27 मिनट पहले कॉपी लिंक लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर के मुताबिक, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट की सबसे मजबूत टेस्ट टीम है। (फाइल) गावस्कर […]