टोंक। दलित हितेषी कहीं जाने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में दलितों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं एक ताजा मामले में राजधानी जयपुर के नजदीक टोंक जिले के बरौली थाना क्षेत्र के हाडी गांव में एक दलित परिवार पर आठ-दस गुर्जर समाज के लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित पक्ष की ओर से बताया कि हमलावर अपने साथ कुल्हाड़ी, डंडे आदि सामान लाए थे जिनमें कालूराम गुर्जर, पहलवान गुर्जर,दयाराम गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, खुशीराम गुर्जर व जगदीश गुर्जर ने कई लोगों के साथ मारपीट की जिनका टोंक के सहादत अस्पताल में इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार की ओर से प्रहलाद व जगदीश ने बताया कि कुछ समय पहले गूजर समुदाय के एक व्यक्ति ने हमारे परिवार की एक लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था व इस मामले को लेकर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था जिस चीज को लेकर वह पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बनाते थे, धमकी देते थे व हमेशा लड़ाई करने पर आतुर रहते थे, इसी के चलते आज घर के पास रेवड़ी डालने की छोटी सी बात को लेकर 5 लोगों के साथ मारपीट की गई जिनमें हीरालाल, प्रह्लाद, हेमराज, शान्ति देवी, सुगना देवी व प्रेम को गहरी चोटे आई है जिनका टोंक के सहादत अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वृत अधिकारी, पीपलू राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि दो समदाय के बीच किसी जमीन के विवाद को लेकर घटना हुई है। जहां दोनों को चोटे आई है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्यवाही की जायेगी।
दलित बाहूल्य क्षेत्र है फिर भी आए दिन घटनाए:-
निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र दलित बाहुल्य क्षेत्र है व यहां से विधायक प्रशांत बैरवा भी उसी वर्ग से आते हैं लेकिन फिर भी आए दिन क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं आम बात हो गई है। इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा से भी बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की, पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को लेकर समुदाय में विधायक के खिलाफ रोष व्याप्त है।
यह खबर भी पढ़े: मछली को निहारना भी सेहत के लिए होता हैं बेहद फायदेमंद, इन समस्याओं से मिलता हैं छुटकारा