मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों के साथ मतदाताओं के लिए भी कोरोना संक्रमण से बचाव की हर जरूरी व्यवस्था की जाएगी। मतदान साेशल डिस्टेंसिंग के बीच हाेगा। वाेटर कतार में दूर-दूर खड़े रहें इसके लिए पेंट, चाॅक व रंगोली से जगह चिह्नित की जाएगी।
पुरुष, महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग कतारें होंगी। पोलिंग एजेंट काे भी एक-दूसरे से दूर-दूर बैठाया जाएगा। इन सबकाे लेकर पहले ही बूथाें पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 निर्धारित कर दी गई है। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार वाेटर भी मास्क पहन कर ही पहुंचेंगे।
सिर्फ पीठासीन पदाधिकारी के सामने पहचान के लिए मास्क हटाना है। निर्धारित मानक से अधिक तापमान वाले मतदाता को टोकन देकर अंतिम घंटे में आने के लिए कहा जाएगा। किसी संक्रमित के पहुंचने पर सभी मतदानकर्मी पीपीई किट का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे।
0