Uncontrollable tractor thrashed the old man, road jam for three hours for compensation on the spot. | बेकाबू ट्रैक्टर ने वृद्धा को रौंदा, मौके पर मौत मुआवजे को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम

घोघाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर साधोपुर-कुसहा मोड़ के नजदीक हुई दुर्घटना
  • पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक वृद्ध महिला को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर सोधोपुर-कुसहा मोड़ के पास हुई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

मृत वृद्ध महिला की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के छोटी ओलपुरा निवासी लखन लाल यादव की पत्नी सुमित्रा देवी (60) के रूप में की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर वृद्धा के पति, बेटे सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घोघा-सन्हौला मार्ग को जाम कर दिया।

सूचना पर घोघा थानाध्यक्ष मो. दिलशाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और वृद्धा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

तीन घंटे बाद जानीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्याम यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घोघा थानाध्यक्ष के साथ ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा और दोषी चालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी माने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भिजवा दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त थाने ले गई। थानेदार ने बताया वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

इधर, सुल्तानगंज में बाइक की ठोकर से बच्ची हुई घायल
दरवाजे पर खेल रही छह वर्षीय बच्ची को बाइक सवार ने धक्के मार दिया। इससे वह सड़क किनारे गिरकर घायल हो गई। जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जागांव मोहल्ले में शनिवार को हुई। परिजन घायल बच्ची पार्वती कुमारी काे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज किया गया। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के सिर में गहरा जख्म है। ग्रामीण बाइक सवार का पता लगा रहे हैं।

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार, जाम में फंसे रहे यात्री
तीन घंटे रोड जाम रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। टेंपो और निजी वाहनों में सवार छोटे-छोटे बच्चों का भूख-प्यास से बुरा हाल था। जाम में फंसी एक महिला ने बताया कि हम बच्चे को इलाज के लिए भागलपुर डॉक्टर के यहां जा रहे थे, लेकिन एक घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। इधर, मृत वृद्धा के बड़े बेटे विपिन यादव ने बताया कि मां सुबह केरोसिन लेने के लिए डीलर के यहां गई थी। वहां से लौटने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। वृद्धा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

One Moment In Netflix's Holidate That Wasn’t Planned, But Ended Up In The Movie Anyway

Mon Nov 2 , 2020
During the Holidate press day I attended on behalf of CinemaBlend, I asked Emma Roberts about this very simple, but still pretty special moment in the movie. After an R-rated parking lot encounter between her character Sloane and her holidate Jackson (played by Luke Bracey,) there’s some plot driving conversation, […]