Allahabad University| The remaining examinations of the final year will be conducted through online mode, the exam may begin in the second week of September. | फाइनल ईयर की बाकी बची परीक्षाएं ऑनलाइन मोड के जरिए होगी आयोजित, सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकते हैं एग्जाम

  • Hindi News
  • Career
  • Allahabad University| The Remaining Examinations Of The Final Year Will Be Conducted Through Online Mode, The Exam May Begin In The Second Week Of September.

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अन्य सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की पहले ही हो चुकी है घोषणा
  • परीक्षा के दौरान पेपर के लिए और कॉपी स्कैन करने, अपलोड करने के लिए मिलेंगे कुल 4 घंटे

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने यूजी- पीजी कोर्सेस की फाइनल ईयर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड के जरिए आयोजित करने का फैसला किया है। इस बारे में यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल ने फैसला लिया है। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से पहले ही यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुछ पेपरों का आयोजन किया था। जिसके बाद अब बाकी बचे पेपरों का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह से ऑनलाइन मोड में होगा।

परीक्षा के लिए मिलेंगे 4 घंटे

ऑनलाइन मोड के जरिए होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए प्रश्न पत्र डाउनलोड करने होंगे। इसके बाद कॉपी को स्कैन करके ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपलोड करना होगा। परीक्षा के लिए चार घंटे दिए जाएंगे। इसमें से दो घंटे में पेपर देना होगा, जबकि दो घंटे का समय कॉपी स्कैन करने और अपलोड करने के लिए दिया जाएगा।

बिना परीक्षा पास हुए अन्य सेमेस्टर के स्टूडेंट्स

इसके अलावा, अन्य सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को पहले ही बिना परीक्षा के प्रमोट करने की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, अभी यूनिवर्सिटी ने अभी तक फाइनल ईयर की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी नहीं की है। यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही टाइम टेबल जारी किया जाएगा। इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी फाइनल ईयर परीक्षा तारीख जारी करते हुए बताया कि परीक्षा 8 सितंबर से 19 सितंबर के बीच आयोजित होगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI introduces new facility for ATM users. New feature explained | एटीएम फ्रॉड रोकने के लिए एसबीआई ने शुरू की नई सर्विस; ट्रांजेक्शन आप कर रहे हैं या कोई और? अलर्ट एसएमएस आएगा

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्ली37 मिनट पहले कॉपी लिंक अगर ट्रांजेक्शन कोई और कर रहा है तो बैंक के एसएमएस से ग्राहक को ट्रांजेक्शन की सूचना मिलने पर वह तुरंत अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करा सकेगा। अगर आप एटीएम में जाते हैं और अपना बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक करते हैं तो एसबीआई […]

You May Like