khaskhabar.com : बुधवार, 02 सितम्बर 2020 5:33 PM
पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, हमने जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया है और एनडीए का हिस्सा बन गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। जहां से सम्मान मिला है उस सम्मान को मद्देनजर रखते हुए हमने निर्णय लिया कि अगर हमें कहीं जाना ही है तो हम नीतीश कुमार जी के साथ रहेंगे। पार्टी में विलय नहीं कर के एक अलग पार्टनर के रूप में उनके साथ बिना शर्त के रहने का फैसला किया है।
जिस गठबंधन के साथ हम लोग फैसला ले रहे हैं नीतीश कुमार के साथ और एनडीए के साथ, उसे जिताने के लिए हमारे कार्यकर्ता समस्त बिहार में लगेंगे और राज्यहित में बिहार में एनडीए की सरकार बने इसके लिए हम लोग एड़ी चोटी का पसीना एक कर देंगे। वहीं मांझी ने कहा, लालू प्रसाद के गलत चक्कर में हम पड़ गए कि आओ भाई जो NDA काम कर के नहीं दे रही है वो हम करके देंगे लेकिन वहां हमें यही लगा कि वहां तो भाई-भतीजावाद है, करप्शन है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-We formed an alliance with Janata Dal, there was no discussion on seat sharing: Jitan Ram Manjhi