Jitan Ram Manjhi Led Hindustani Awam (Hum) Morcha NDA Joining Updates On Bihar Assembly Elections | कल एनडीए में शामिल होगी जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’, 10 सीट पर बात बनी, राज्यसभा भेजे जा सकते हैं मांझी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jitan Ram Manjhi Led Hindustani Awam (Hum) Morcha NDA Joining Updates On Bihar Assembly Elections

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

तीन सितंबर को जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल हो जाएंगे।

  • राज्यसभा में बिहार की सीट खाली होते ही मांझी को जदयू कोटे से टिकट मिल सकता है
  • हम के कुछ नेता जदयू के सिंबल पर भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 3 सितंबर को एनडीए में शामिल हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार मांझी को राज्यसभा भेजा जा सकता है। राज्यसभा में बिहार की सीट खाली होते ही मांझी को जदयू कोटे से टिकट मिल सकता है। सीट शेयरिंग के समय हम को 10 सीट देने पर बात बनी है। हम के कुछ नेता जदयू के सिंबल पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यह महागठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले महीने ही हम ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था।

लालू राज को आगे बढ़ाने में लगे हैं तेजस्वी
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि एनडीए में हमारी पार्टी राज्य और देश के विकास के मुद्दे पर शामिल हो रही है। चुनाव में हमें कितनी सीट मिलती हैं, यह मुद्दा नहीं है। तेजस्वी यादव से हमारी पार्टी को उम्मीद थी कि वह युवा नेता हैं। राजद के पुराने ढर्रे को छोड़कर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। लेकिन जिस तरह से राज्यसभा और विधान परिषद के टिकट बेचे गए, इससे साफ हो गया कि तेजस्वी कार्यकर्ता और राज्यहित में नहीं सोच सकते। तेजस्वी हमेशा धन हित में सोचेंगे। 15 साल लालू प्रसाद यादव का शासनकाल था। वह उसी शासनकाल को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। यह राज्य के हित में नहीं है। इसके चलते हमारी पार्टी ने तय किया कि महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होना है।

राजद के एकतरफा फैसला लिए जाने से नाराज थे मांझी

महागठबंधन में राजद द्वारा एकतरफा फैसला लिए जाने से सहयोगी दलों में नाराजगी थी, जिसका नतीजा 20 अगस्त को हम के महागठबंधन छोड़ने के रूम में सामने आया। हम के नेता जीतन राम मांझी महागठबंधन में संयुक्त रूप से फैसला लेने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की थी। उन्होंने कई बार अल्टीमेटम दिया, लेकिन इस पर पहल नहीं हुई, जिसके चलते मांझी महागठबंधन से अलग हो गए। राजद ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। महागठबंधन के दूसरे दलों को यह एकतरफा फैसला ठीक नहीं लगा। राजद के 7 विधायक और 5 विधान पार्षद अभी तक जदयू में शामिल हो चुके हैं। जदयू के विधायक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राजद में घर वापसी की थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Real-Life Archaeologist Reveals What Indiana Jones Gets Right And Wrong About The Field

Wed Sep 2 , 2020
In other words, Indiana Jones gives her line of work a bad name. He is often seen stealing artifacts and messing with the natural states of ancient remains. Fast-forwarding to The Last Crusade, when Harrison Ford’s Indy is teaching his college students, Alexandra Jones does agree with his comments about […]

You May Like