Novak Djokovic play at Tennis Grand Slam Records US Open 2020 Schedule News Updates Rafael Nadal Roger Federer Ashleigh Barty | वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे, नडाल और फेडरर के हटने से 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • Novak Djokovic Play At Tennis Grand Slam Records US Open 2020 Schedule News Updates Rafael Nadal Roger Federer Ashleigh Barty

20 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नोवाक जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराया था।

  • कोरोनावायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होगा
  • जोकोविच 17 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी, फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 और नडाल ने 19 खिताब जीते

सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने इस साल यूएस ओपन खेलने के लिए हां कर दिया है। यह ग्रैंड स्लैम कोरोनावायरस के बीच न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है। इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर अपना नाम वापस ले चुके हैं। ऐसे में जोकोविच के पास 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है।

जोकोविच ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस साल सिनसिनाती और यूएस ओपन में खेलूंगा। कई तरह की चुनौतियों के बीच मेरे लिए यह फैसला लेना काफी कठिन था, लेकिन मैं इसके लिए उत्साहित हूं।’’

जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच 17 खिताब के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है। वर्ल्ड में रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 19 खिताब के साथ राफेल नडार दूसरे नंबर पर हैं।

महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने भी नाम वापस लिया
इससे पहले महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और 2004 में यूएस ओपन जीतने वाली रूस की स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। कुज्नेत्सोवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘कोरोनावायरस के कारण हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट (यूएस ओपन) से हटने का फैसला लेना मेरे लिए काफी कठिन है।’’

पिछला खिताब नडाल और बियांका ने जीता था
पिछली बार स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। महिला में यह सिंगल्स टाइटल कनाडा की बियांका एंद्रेस्कू ने जीता था। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 हराया था।

विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो चुका है। 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, 28 जून से होने वाला विंबलडन टल चुका है। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन रद्द किया गया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फरीदाबाद की कलपुर्जों की फैक्ट्रियां संकट में, करीब 25 फीसदी कारोबार घटा

Wed Sep 2 , 2020
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देशभर में इंडस्ट्री की हालत अच्छी नहीं है. फरीदाबाद (Faridabad)… Source link

You May Like