कमरों में रंगरेलिया मनाते 4 युवतियां 5 युवक दबोचे

मथुरा। बुधवार दोपहर को कोसी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता कालीरमण के नेतृत्व में कोसी क्षेत्र स्थित हाईवे क्षेत्र में जगन्नाथ पैलेस ढाबा पर छापामार कार्यवाही कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड करते हुए चार युवतियां तथा पांच युवकों को रंगेहाथ आपत्तिजनक स्थिति में कमरों से पकड़ा है, जबकि ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया है। 

बुधवार को थाना कोसीकला पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बठैन गेट के समीप जगन्नाथ पैलेस पर क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ढाबे पर चल रहे देह व्यापार में संलिप्त कई युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। जो कि ढाबे के कई कमरों में बन्द थे। पुलिस की छापेमार कार्यवाही के बाद आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया। 

ढाबे के कमरों में की गई चेकिंग के बाद 4 युवती सहित 5 युवकों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। जो कि हरियाणा के और यूपी के रहने वाले है। पुलिस कार्यवाही के दौरान पकड़ी गई युवतियां होडल, आगरा, हाथरस की रहने वाली है। जो कि देह व्यापार के धंधे में लिप्त थी। और होटलों पर जाकर देह व्यापार का कारोबार किया करती थी। वही पकड़े गए युवकों दो छाता तथा दो कोसीकला और एक होडल के रहने वाले है। 

इस दौरान ढावा संचालक भागने में सफल हो गए। पुलिस ने ढाबे से कई वीयर की खाली बोतले और कमरों से आपत्तिजनक बस्तुएँ भी बरामद की है। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस सभी लोगो को पकड़कर थाने ले गयी। देह व्यापार के धंधे के लिप्त पकड़े गए 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्यवाही में जुट गुई है। मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने जानकारी दी।

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में रबी के लिए 6000 करोड रुपये के ऋण होंगे वितरित

यह खबर भी पढ़े: घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ हुए बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020: Ravindra Jadeja not to be part of CSK's pre-season conditioning camp and Ngidi, du Plessis set to join CSK after September 1 | जडेजा चेन्नई में 6 दिन तक चलने वाले टीम के कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे, डू प्लेसिस और एनगिडी 1 सितंबर के बाद यूएई पहुंचेंगे

Thu Sep 3 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL 2020: Ravindra Jadeja Not To Be Part Of CSK’s Pre season Conditioning Camp And Ngidi, Du Plessis Set To Join CSK After September 1 20 दिन पहले सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि रविंद्र जडेजा निजी कारणों से टीम के कंडीशनिंग कैंप में […]