उज्जैनः हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की चाकूओं से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उज्जैन। शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते हत्या हो गयी। बताया गया है कि रविवार रात दो बजे कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसके चलते उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि रविवार करीब डेढ़ बजे दुर्लभ कश्यप अपने दोस्तों के साथ जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में हमालवाड़ी स्थित चाय की दुकान के सामने पहुंचा था, जहां उसका शहनवाज और उसके कुछ साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इस दौरान दुर्लभ ने शहनवाज पर फायर किया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद शहनवाज के साथियों ने दुर्लभ को चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

बताया गया है कि कश्यप का एक साथी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है, साथ ही शहर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि दुर्लभ कश्यप के खिलाफ शहर में लूट, डकैती, हत्या के गंभीर प्रकरण दर्ज है। वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों में खौफ फैलाने का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: व्‍हाइट कलर के स्‍टाइलिश आउटफिट में नजर आई रश्मि देसाई, फैन्स बोले- इस हुस्‍न की तारीफ नहीं

यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू का ट्वीट जमकर हो रहा वायरल, बोलीं- किसी को इतना मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How RBI's measures will write India's growth story; here's impact analysis of major decisions

Tue Sep 8 , 2020
Banks can increase their holding in SLR securities from the presently mandated 18% to 19.5% of NDTL. Lakshmi Iyer While the MPC decision of status quo was not so much of a disappointment, the MPC minutes that followed spooked bond markets quite meaningfully. From the policy date (6th Aug) to […]