Ranchi Coronavirus News Latest Updates; Barachatti RJD MLA Samta Devi Quarantined With Supporters | लालू से मिलने आईं विधायक समता देवी को रांची जिला प्रशासन ने समर्थकों के साथ किया क्वारैंटाइन

  • Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Ranchi Coronavirus News Latest Updates; Barachatti RJD MLA Samta Devi Quarantined With Supporters

रांची8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रांची के हटिया गेस्ट हाउस में सहायिका के साथ विधायक समता देवी। बिना सूचना के विधायक के यहां पहुंचने की सूचना के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने उन्हें सहायिका और बॉडीगार्ड के साथ क्वारैंटाइन कर दिया।

  • एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की कार्रवाई; बॉडीगार्ड, सहायिका को हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिनों के लिए किया गया है होम क्वारैंटाइन

बिहार के बाराचट्टी विधानसभा से विधायक समता देवी को रांची जिला प्रशासन ने हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया है। विधायक समर्थकों, दो बॉडीगार्ड और एक सहायिका के साथ बुधवार को रिम्स में इलाजरत लालू यादव से मिलने रांची पहुंची थीं। बिना सूचना के विधायक के यहां पहुंचने की सूचना के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा ने उन्हें सहायिका और बॉडीगार्ड के साथ क्वारैंटाइन कर दिया।

जिला प्रशासन का कहना है कि विधायक की ओर से आने और जाने संबंध रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था और न ही इस बारे में जिला प्रशासन को कोई सूचना थी। कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देश के तहत ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि रांची पहुंची विधायक से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने झारखंड प्रवेश की अनुमति का रजिस्ट्रेशन मांगा। इस संबंध में कोई कागजात विधायक की ओर से उपलब्ध नहीं कराया जा सका।

हटिया गेस्ट हाउस में विधि व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हटिया गेस्ट हाउस में विधि व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की ओर से विधायक को जानकारी दी गई कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव की ओर से 17 जुलाई को जारी पत्र के आधार पर झारखंड में प्रवेश के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। इसलिए उन्हें हटिया गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाता है। अगर उन्हें सक्षम प्राधिकार से क्वारैंटाइन से मुक्ति प्रदान की जाती है तो उन्हें क्वारैंटाइन से मुक्त कर दिया जाएगा। बता दें कि हटिया गेस्ट हाउस में विधि व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें निलिशा कुमारी, रेणू रानी, अनिमा नीलीमा भेंगरा शामिल हैं।

तेजप्रताप के खिलाफ दर्ज किया गया है केस
बता दें कि पांच दिन पहले लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुटिया थाना में आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बीते शुक्रवार को अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार की सूचना पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

रांची रेलवे रोड स्थित कैपिटल रेसिडेंसी होटल के कमरा नंबर 507 में तेजप्रताप व उनके समर्थक बिना पूर्व सूचना और अनुमति के ठहरे थे। उनके पास किसी भी सक्षम पदाधिकारी का अनुमति पत्र भी नहीं था। न ही इस संबंध में उनके ओर से कोई सूचना दी गई थी। उनके द्वारा 14 दिन के क्वारैंटाइन का भी पालन नहीं किया गया। इससे पहले गुरुवार की देर रात होटल कैपिटल रेसिडेंसी के संचालक, मैनेजर पर भी आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का मामला चुटिया थाना में दर्ज की गई थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chadwick Boseman Was Reportedly Determined To Film Black Panther 2 Despite Health Issues

Thu Sep 3 , 2020
In the days since the news broke of Chadwick Boseman’s death late last week, many fans have reflected with awe when considering the timeline of his cancer diagnosis and how much he was able to accomplish while battling the disease. While choosing to keep matters regarding his personal health to […]