सुपौल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीएम नीतीश कुमार की सात सितंबर को आयोजित होने वाली वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से सीधे संवाद की तैयारी को लेकर बुधवार को जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने की। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से तैयारी करनी होगी और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना होगा।
बैठक में उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में जोड़ेंगे। इसमें मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी। मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत, जदयू महासचिव जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, रामचंद्र यादव, मकसुद आलम, ओमप्रकाश यादव, मो. खुर्शीद आलम, मो. फरीद, ललिता जयसवाल, योगमाया चौधरी, पूनम देवी, अभय मिश्रा, अक्षय मिश्रा, प्रमोद मंडल, सिकंदर सरदार, मो. कमाल, कमल प्रसाद यादव, अजय आनंद, हरिमोहन विश्वास, शंभू मिश्रा, सौरभ झा, पप्पू चौधरी, देवेन्द्र कामत, अनिमेश कुमार सिंटू, अनिल कामत, उपेंद्र मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0