Congress ready to contest all 243 seats in Bihar – Avinash Pandey, Patna News in Hindi

1 of 1

Congress ready to contest all 243 seats in Bihar - Avinash Pandey - Patna News in Hindi





पटना । बिहार में विपक्षी
दलों के महागठबंधन में शामिल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अविनाश
पांडेय ने यहां शनिवार को कहा कि कांग्रेस बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर
चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि गठबंधन में
सम्मानजनक सीटें मिलती हैं, तो साथ में चुनाव लड़ेंगे।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पांडेय ने कहा है कि अगर हमारी
राष्ट्रीय जनता दल के साथ एक ‘सम्मानजनक’ साझेदारी होती है, तो हम उनके
साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव को लेकर भाजपा के
खिलाफ सभी विरोधी दल कांग्रेस के साथ हैं।

इससे पहले बिहार चुनाव
के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय तथा
दोनों सदस्य काजी निजामुद्दीन एवं देवेंद्र यादव पटना पहुंचे।

स्क्रीनिंग
कमेटी की दो दिवसीय बिहार यात्रा में पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
डॉ. मदन मोहन झा सहित कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह
धीरज, विधायक डॉ. अशोक कुमार, कौकब कादरी, कांग्रेस विधानमंडल के नेता
सदानन्द सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश
प्रसाद सिंह के साथ गोपनीय मंत्रणा हुई।

इसके बाद दूसरी बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और सभी प्रकोष्ठों, विभागों के अध्यक्षों के साथ लम्बी बैठक हुई।

बैठक
के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ने
विधानसभा चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने को कहा
है। ससम्मान सीटों के बंटवारे के बाद महागठबंधन मजबूती से चुनाव में
उतरेगा। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय बिहार यात्रा में पार्टी सभी संभावित
सीटों पर अपने उम्मीदवारों की स्क्रूटनी करेगी। साथ ही पार्टी के अधिक
जनाधार वाली सीटों पर संभावनायें टटोलेगी।

प्रदेश कांग्रेस के
अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार क्रांति महासम्मेलन की वर्चुअल
रैली में पार्टी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मजबूत उपस्थिति दिखाई।

हरियाणा
से पार्टी के विधायक और बिहार स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य देवेंद्र यादव ने
कहा कि बिहार के चुनावों की तिथि घोषित हो चुकी है और बिहार कांग्रेस के
कार्यकर्ताओं का जोश ये बताने को काफी है कि हमारे दल की स्थिति काफी मजबूत
है।

बिहार चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
ने कहा कि पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों की यह पहली
बैठक है। पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों की
समीक्षा भी की।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Willow: 9 Behind-The-Scenes Facts You Might Not Know About The Val Kilmer Movie

Sat Sep 26 , 2020
There’s A Deleted Scene Explaining What Happened To The Third Missing Acorn Over the years, particularly as Willow gains a greater fanbase, many viewers have pointed out how Willow is given three magical acorns towards the beginning of his journey, yet he only uses two by the film’s conclusion. While […]