- Hindi News
- Sports
- Indian Wrestlers Deepak Punia Corona Test Positive Navin Krishan Olympic bound Indian Wrestlers News Updates Sonepat SAI National Wrestling Camp
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। -फाइल फोटो
- 1 सितंबर से हरियाणा के सोनीपत साई सेंटर में रेसलिंग का नेशनल कैंप शुरू हुआ था
- खेल रत्न महिला पहलवान विनेश फोगाट और कोच ओमप्रकाश दहिया भी संक्रमित हैं
टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके दीपक पूनिया समेत तीन भारतीय रेसलर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। सभी रेसलर हरियाणा के सोनीपत साई सेंटर में 1 सितंबर से शुरू हुए रेसलिंग के नेशनल कैंप शामिल थे।
दीपक वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। उनके अलावा नवीन और कृष्णा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के बाद सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
विनेश फोगाट और रेसलिंग कोच भी संक्रमित
हाल ही में इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट और कोच ओमप्रकाश दहिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों क्वारैंटाइन में हैं। विनेश को इस साल खेल रत्न और ओमप्रकाश को द्रोणाचार्य अवार्ड मिला है। दोनों को राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को खेल दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना था, लेकिन वे संक्रमण के कारण शामिल नहीं हुए थे।
हॉकी के 6 प्लेयर भी संक्रमित होकर ठीक हो चुके
पिछले महीने ही बेंगलुरु के नेशनल हॉकी कैंप में भी भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि, सभी इलाज के बाद ठीक हो गए। इन खिलाड़ियों में कप्तान के अलावा फॉरवर्ड मंदीप सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक शामिल थे।
अगले साल होगा टोक्यो ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई से होना था, जिसे कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।
0