Joe Biden arrived in Wisconsin meet with relatives of Jacob Blake in Kenosha | राष्ट्रपति ट्रम्प के बाद जो बिडेन दंगा प्रभावित शहर केनोसा पहुंचे; यहां अश्वेत युवक जैकब ब्लेक के परिजन से मुलाकात करेंगे

वॉशिंगटन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति कैंडिडेट और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन गुरुवार को जनरल मिशेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे।

  • 23 अगस्त को केनोसा में पुलिस ने अश्वेत जैकब ब्लेक को सात गोलियां मार थीं, इसके बाद ही शहर में दंगे शुरू होने लगे थे
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 सितंबर को दंगा प्रभावित विस्कॉन्सिन के केनोसा शहर का दौरा किया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बिडेन गुरुवार को विस्कॉन्सिन पहुंचे। वे यहां केनोसा शहर में अश्वेत युवक जैकब ब्लेक के परिजन से मुलाकात करेंगे। साथ ही बिजनेसमैन, समाजसेवी और कानून व्यवस्था के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।

एक पुलिस वाले ने 23 अगस्त को गिरफ्तारी के दौरान जैकब ब्लेक को सात गोलियां मारी थीं। इसके बाद ही केनोसा शहर में दंगे शुरू हो गए थे। इस दौरान कई लोगों की दुकानें और वाहनों को तोड़ दिया गया और आग लगा दी गई। जैकब फिलहाल, हॉस्पिटल में भर्ती है।

दो दिन पहले 1 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी केनोसा पहुंचे थे। हालांकि, उन्होंने जैकब के परिवार से मुलाकात नहीं की थी। उनका केनोसा जाने का मकसद कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को धन्यवाद देना था, जिन्होंने सही तरीके से दंगे को कंट्रोल किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन से प्रभावित व्यापारियों से भी मुलाकात की थी।

अब तक 252 गिरफ्तार

केनोसा पुलिस के मुताबिक, दंगे के आरोप में अब तक 252 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 132 ऐसे हैं जो केनोसा शहर में नहीं रहते हैं। वहीं, अब तक करीब 15 करोड़ रु. (2 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है। शहर में 40 से ज्यादा लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियां तैनात हैं।

विस्कॉन्सिन में बिडेन का यह पहला कैंपेन

दो साल के बाद विस्कॉन्सिन में बिडेन का यह पहला कैंपेन है। साथ ही 2012 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि डेमोक्रेटिक का कोई प्रेसेडेंशियल कैंडिडेट यहां पहुंचा। 2016 में हिलेरी क्लिंटन भी यहां नहीं आई थी। 1988 में विस्कॉन्सिन से रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन ने जीत हासिल की थी। इसके बाद लगातार यहां डेमोक्रेटिक की जीत होती रही। पिछले साल ये सिलसिला टूटा और ट्रम्प ने यहां से जीत हासिल की। हालांकि, ट्रम्प के वोटों का मार्जिन भी 23 हजार से कम रहा था।

ये भी पढ़ें…

दंगा प्रभावित केनोसा पहुंचे ट्रम्प:अमेरिकी राष्ट्रपति व्यापारियों से मिलने गए, बर्बाद हुई दुकानों का दौरा किया; नाराज दुकानदार ने फोटो लेने से मना किया

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

37 new corona patients found, three people from same family infected | कोरोना के 37 नए मरीज मिले, एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित

Fri Sep 4 , 2020
गोपालगंज6 घंटे पहले कॉपी लिंक सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंचा 3137 जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को 37 नए मरीज मिले। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या 3 हजार 1सौ 37 पहुंच गई […]

You May Like