37 new corona patients found, three people from same family infected | कोरोना के 37 नए मरीज मिले, एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित

गोपालगंज6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंचा 3137

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को 37 नए मरीज मिले। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या 3 हजार 1सौ 37 पहुंच गई है। किसी भी मरीज का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। विभाग का कहना है कि लोग अभी भी लापरवाही कर रहे है। अगर इसको लोग गंभीरता से नहीं लेंगे तो स्थिति और खराब हो सकती है।

सितंबर माह के तीन दिन में 150 मिले मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगस्त माह में कोरोना के 1500 से ज्यादा मरीज मिले है।इसका कारण यह है कि सबसे ज्यादा जांच भी हुई है। वहीं सितंबर माह के तीन दिन की बात करे तो अबतक 150 सौ मरीज मिले है। जो नए मरीज मिल रहे है। वो सभी बेहतर स्थिति में है। जिनमें कुछ को होम क्वारंटाइन किया गया है तो कुछ लोगों को कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
नए मरीजों में युवा की संख्या ज्यादा
जिले में जो 37 नए मरीज मिले है इसमें युवा की संख्या ज्यादा है।भोरे में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित है। जो मरीज मिल रहे है।उनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए है।इनमें से कुछ को होम क्वारंटाइन किया गया है।हालाकि सभी बेहतर स्थिति में है।

सुखद: 95 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
जिले के लिए राहत की बात यह है कि जिस औसत से मरीज मिल रहे है।उसी तरह से लोग ठीक भी हो रहे है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 410 है। जिनका इलाज घर और कोविड वार्ड में चल रहा है। दो दिनों के अंदर 95 लोग कोरोना से स्वास्थ्य होकर घर लौटे है। कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करें
जहां मरीज मिल रहे है वहां जांच दायरा तेज हुआ
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके आसपास के लोगों की भी जांच कराई जा रही है।जिसमें गंभीर लक्षण दिख रहे है उन्हें इलाज के लिए कोविड वार्ड भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।
71 हजार लोगों की हुई जांच
मार्च माह से लेकर अबतक जिले में 71 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अगस्त माह के दौरान कोरोना जांच में काफी तेजी आई है। पूरे जिले में चार स्तर पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। ताकि हर दिन दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सके। सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि जिले में जांच के पर्याप्त किट उपलब्ध है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jacqueline Fernandez and crew test negative for COVID-19 after two crew members test positive : Bollywood News

Fri Sep 4 , 2020
Bollywood celebrities are slowly getting back to work. Jacqueline Fernandez had returned to set on Wednesday to shoot an ad for a haircare brand. But, the shoot came to a halt when two crew members tested positive for COVID-19. Jacqueline took to her Instagram stories to inform her fans that […]

You May Like