चोरी की छह बाइक बरामद, एक नाबालिक सहित तीन छापामारी तीन बाईक चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

रांची। रांची अरगोड़ा थाना पुलिस ने चोरी के छह बाइक को बरामद करते हुए एक नाबालिग सहित दो चोर को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने गुरुवार को बताया कि 26 जून की शाम रूपम अपने कार्यालय के समीप हीरो होंडा एचीवर लगाकर अंदर गया। वापस कार्यालय से निकलने पर बाइक वहां नहीं दिखा तो थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हरमू क्षेत्र में विगत कई दिनों से दोपहिया वाहनों की चोरी की घटना लगातार हो रही थी। इसे लेकर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच पड़ताल के क्रम में पाया कि हर क्षेत्र में दुपहिया वाहन की चोरी में कुछ अपराधी का समूह है। जो दो पहिया वाहन की चोरी करने के बाद दूसरी जिले में ले जाकर अपने गिरोह के सदस्यों को दे देते हैं। इसके बाद वह लोग चोरी के वाहनों को अपने पास छिपाकर डम्प करते हैं। 

ग्राहकों के आवश्यकतानुसार बिक्री की जाती है। अनुसंधान के क्रम में मामले में एक नाबालिग निरुद्ध किया गया। उसने पूछताछ में बताया है कि वह अपने साथियों के साथ हरमू और रांची क्षेत्र में लगातार बाइक और स्कूटी चोरी कर कुजू निवासी नियाज अंसारी और तौकीर अंसारी को देता है। इसकी निशानदेही पर रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी थाना के सहयोग से टीम ने दिगवार मुस्लिम मोहल्ला में तौकीर अंसारी के घर में छापेमारी की छापेमारी के दौरान दो चोरी का बाइक बरामद किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ के बाद तौकीर अंसारी के निशानदेही पर उसी गांव के नियाज अंसारी के घर में छापेमारी की गई उसके घर से 3 बाइक बरामद किया गया। मामले में उसे भी गिरफ्तार किया गया। चोरी की कुलचे बाइक बरामद की गई जिसमें अरगोड़ा से चोरी की गई बाइक भी शामिल है। टीम में रोहित कुमार ,अभय कुमार, निशांत कुमार, राजीव कुमार तथा सतीश बरनवाल सहित सशस्त्र बल शामिल थे। 

यह खबर भी पढ़े: भारत और रूस के बीच ​हुई ​रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा

यह खबर भी पढ़े: चीन-भारत संबंध कठिन दौर से गुजर रहे हैं, दोनों देशों को समुचित ताल-मेल बैठाने की जरूरत : विदेश मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Brazil Women Football Team Salary Equal pay for Men Teams News Updates | ब्राजील में अब महिला-पुरुष टीमों को समान वेतन मिलेगा, ऐसा करने वाला चौथा देश; अमेरिका में अब भी लड़ाई जारी

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Sports Brazil Women Football Team Salary Equal Pay For Men Teams News Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक ब्राजील की स्टार महिला फुटबॉलर मार्टा और पुरुषों में नेमार को अब समान सेलरी मिलेगी। -फाइल फोटो ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे और न्यूजीलैंड में पहले से यह समान वेतन का नियम लागू […]