JEE Main 2020| 82 percent of the candidates appeared on the third day of the examination, the Ministry of Education released the data, about 3.43 lakh candidates gave the exam in 3 days | परीक्षा के तीसरे दिन शामिल हुए 82% कैंडिडेट्स, शिक्षा मंत्रालय ने आकंड़ा जारी कर दी जानकारी, 3 दिन में करीब 3.43 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2020| 82 Percent Of The Candidates Appeared On The Third Day Of The Examination, The Ministry Of Education Released The Data, About 3.43 Lakh Candidates Gave The Exam In 3 Days

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • परीक्षा के पहले दिन यानी मंगलवार को, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के लिए परीक्षा में 54.67 प्रतिशत उम्मीदवार हुए शामिल
  • IIT, NIT और CFTI में इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस साल 8.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों कराया रजिस्ट्रेशन

गुरुवार को जेईई मेन के तीसरे दिन परीक्षा में करीब 82 प्रतिशत कैंडिडेट्स शामिल हुए हुए। शिक्षा मंत्रालय की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में गुरुवार को 82.14 प्रतिशत, जबकि बुधवार को उपस्थिति 81.08 प्रतिशत थी। वहीं, परीक्षा के पहले दिन यानी मंगलवार को, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में बैचलर के लिए परीक्षा में 54.67 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे। उपस्थिति के आंकड़ों के मुताबिक, तीन दिनों में हुई परीक्षा में करीब 3.43 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए।

इस साल करीब 8.5 लाख कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

IIT, NIT और CFTI में इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस साल 8.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, कोरोना की वजह से दो बार स्थगित होने के बाद जेईई मेन 1 सितंबर से देशभर शुरू हो चुका है। परीक्षा को देखते हुए ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने कैंडिडेट्स के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था की है। इसके अलावा आईआईटी के पूर्व छात्रों के एक समूह ने भी जरूरतमंद उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों तक परिवहन प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है।

देश के 23 IITs में एडमिशन मिलेगा

परीक्षा का विरोध करते हुए स्टूडेंट्स द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जेईई और नीट को स्थगित करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। जिस पर फैसला सुनाते परीक्षा तर शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित करने का आदेश सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए परीक्षा का आयोजन किया। जेईई-मेन्स पेपर 1 और पेपर 2 के रिजल्ट के आधार पर टॉप 2.45 लाख उम्मीदवार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालिफाय होंगे। परीक्षा के जरिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को देश के 23 प्रमुख IITs में एडमिशन मिलेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 4 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बीएसई 39 हजार और निफ्टी 11,500 स्तर के नीचे, बैंकिंग स्टॉक्स में दबाव, एचडीएफसी बैंक 2% नीचे

Fri Sep 4 , 2020
Hindi News Business BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 4 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates मुंबई11 मिनट पहले कॉपी लिंक चीन का शंघाई कंपोजिट 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 46.84 अंक नीचे 3,338.14 पर बंद हुआ। वहीं इटली, जर्मनी और फ्रांस का […]

You May Like