छुट्टी न देने पर कॉन्स्टेबल ने SSI पर दागी दो गोलियां, और फिर खुद को भी किया शूट

लखनऊ। दूसरों को कानून और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद कितनी अनुशासित है। इसकी एक बानगी बदायूं जिले से सामने आई है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में तैनात एक सिपाही ने छुट्टी न मिलने से परेशान होकर अपने वरिष्ठ को गोली मार दी। बाद में उसने खुद को गोली मर ली। फिलहाल, दोनों की हालत गंभीर है। दोनों को बरेली के लिए रेफर किया गया है। मामला उझानी कोतवाली का है। 

छुट्टी को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार मामला ये है की सिपाही ललित कुमार ने छुट्टी के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद उसको तीन दिन की छुट्टी मिल गई लेकिन वह ज्यादा दिनों की छुट्टी चाहता था। इसी बात को लेकर उसका कोतवाली में तैनात एसएसआई रामअवतार से झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कांस्टेबल ललित ने अपनी सर्विस राइफल से एसएसआई को दो गोलियां मार दी। इसके बाद एक गोली उसने खुद को भी मार ली। इस घटना से हड़कंप मच गया। 

दोनों की हालत गंभीर

खबर के मुताबिक मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि एसएसआई रामवतार की हालत अधिक चिंताजनक है। बरेली के जिला अधिकारी से बात कर ली गई है उनको बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है।

यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने संजय राउत को दी खुली चेतावनी, बोलीं- 9 सितंबर को आ रही हूं, किसी के बाप में दम हो तो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Harbhajan Singh CSK IPL UAE 2020 | Harbhajan Singh Pulls Out Of Indian Premier League Due To Personal Reasons | धोनी की टीम के हरभजन सिंह भी टूर्नामेंट से हटे, वाइस कैप्टन सुरेश रैना पहले ही देश लौट चुके हैं

Fri Sep 4 , 2020
2 मिनट पहले कॉपी लिंक चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर भी आईपीएल से हट गए हैं। इसके पहले इसी टीम के सुरेश रैना टूर्नामेंट के 13वें एडीशन से हट गए हैं। -फाइल फोटो हरभजन ने आईपीएल के 160 मैचों में 150 विकेट लिए, 829 रन भी बनाए सीएसके के […]