AIIMS Counseling process for admission in PG courses, online window will be open till June 23 | पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू, 23 जून तक खुली रहेगी ऑनलाइन विंडो

  • पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम 19 जून को किया गया घोषित
  • सीटें खाली रहने पर बाद एक स्पॉट काउंसलिंग भी की जाएगी आयोजित

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 08:40 PM IST

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ने रविवार, 21 जून से सीट आवंटन के पहले दौर के लिए काउंसलिंग प्रोसेस या सीट आवंटन शुरू कर दिया है। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर पहले दौर की ऑनलाइन काउंसलिंग के विकल्प भर सकते हैं।

23 जून तक ओपन रहेगी विंडो

ऑनलाइन विंडो 23 जून को शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी। सीट आवंटन का पहला मॉक राउंड 24 जून को और फाइनल सीट आवंटन 30 जून को घोषित किया जाएगा। पीजी कोर्सेस एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम, एमडीएस में प्रवेश के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम 19 जून को घोषित किया गया था। काउंसलिंग से चुने गए उम्मीदवारों को बाद में होने वाली एक मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। 

जुलाई में शुरू होंगे कोर्स

नए सत्र में कोर्सेस जुलाई में शुरू किए जाएंगे। वहीं,अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो बाद एक स्पॉट काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी। जुलाई 2020 के सत्र के लिए उम्मीदवारों को एम्स, नई दिल्ली के साथ ही भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश सहित एम्स में पीजी कोर्सेस में सीटें आवंटित की जाएंगी।

जरूरी दस्तावेज

  • ऑफर लेटर
  • सीट आवंटन पत्र
  • फाइनल रजिस्ट्रेशन स्लिप 
  • एडमिट कार्ड
  • एमबीबीएस / बीडीएस की मार्क शीट 
  • एमबीबीएस / बीडीएस डिग्री सर्टिफिकेट
  • इंटर्नशिप कंप्लीशन
  • MCI द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • कक्षा 10 और 12 सर्टिफिकेट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Economy News In Hindi : Town and Country lists Nita Ambani among the top philanthropists | अमेरिका की पत्रिका टाउन एंड कंट्र्री ने नीता अंबानी को टॉप फिलांथ्रोपिस्ट्स की सूची में शाामिल किया, कोरानावायरस के दौरान मदद करने के लिए हुई सराहना

Mon Jun 22 , 2020
टॉप फिलांथ्रोपिस्ट्स की इस सूची में नीता अंबानी एकमात्र भारतीय हैं टिम कुक, ओप्राह विन्फ्रे, माइकेल ब्लूमबर्ग व लियोनार्डो डि कैप्रियो जैसी नामचीन हस्तियां भी सूची में शामिल दैनिक भास्कर Jun 21, 2020, 08:01 PM IST नई दिल्ली. अमेरिका की प्रमुख जनरल इंटरेस्ट पत्रिका टाउन एंड कंट्र्री ने अपने गृष्म […]

You May Like