- Hindi News
- National
- One Terrorist Eliminated In An Ongoing Encounter At Pattan, Baramulla District In Jammu And Kashmir
श्रीनगर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर में बारामूला के येदीपोरा में सेना और पुलिस मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं।
- आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था
- मुठभेड़ के दौरान आर्मी ऑफिसर के घायल होने की भी खबर, हालत स्थिर
जम्मू-कश्मीर में बारामूला के येदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। इस दौरान एक आर्मी ऑफिसर के घायल होने की भी खबर है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ऑपरेशन अब भी जारी है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इलाके से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है। सेना और पुलिस मिलकर ये ऑपरेशन चला रही हैं।
पिछले 3 हफ्तों में कब कितने आतंकी ढेर
- 17 और 18 अगस्त को बारामूला के करीरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इनमें लश्कर के दो कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर और उस्मान शामिल थे। हैदर बांदीपोरा हत्याओं का मुख्य साजिशकर्ता था। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करता था। विदेशी आतंकी उस्मान ने भाजपा नेता वसीम बारी, उसके पिता और भाई की हत्या की थी।
- 19 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुई थीं। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इसी दिन हंदवाड़ा के गनीपोरा में दो आतंकी मारे गए थे।
- 28 अगस्त को शोपियां के किलूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। एक को गिरफ्तार किया गया। ये अल बद्र आतंकी संगठन से जुड़े थे। सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके-47 और तीन पिस्टल बरामद की गई हैं। यहां पिछले 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द मारे गए हैं।
- 29 अगस्त को श्रीनगर स्थित पंथ चौक स्थित नाके पर आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे।
0