Gupteshwar Pandey News | Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey Joining Nitish Kumar JDU Party Today; Here’s Latest News Updates From Bihar Vidhan Sabha Election | जदयू में ऑफिस पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय, कहा- मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आया हूं, उन्होंने मुझे खुलकर काम करने का मौका दिया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gupteshwar Pandey News | Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey Joining Nitish Kumar JDU Party Today; Here’s Latest News Updates From Bihar Vidhan Sabha Election

पटना7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जदयू ऑफिस पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय।

  • मुख्यमंत्री के जदयू दफ्तर पहुंचने के कुछ ही देर बाद गुप्तेश्वर पांडेय वहां से निकल गए
  • गुप्तेश्वर ने मीडियावालों से कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आया था

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार दोपहर 12 बजे अचानक पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू मुख्यालय पहुंच गए। उनको अचानक जदयू दफ्तर पहुंचे देख वहां मीडियावालों का हुजूम लग गया। वहां कुछ देर में मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी पहुंचने वाले थे। सभी यह कयास लगाने लगे कि गुप्तेश्वर पांडेय जदयू में शामिल होने जा रहे हैं और नीतीश कुमार ही उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

हालांकि यह बात कयास ही साबित हुई। क्योंकि मुख्यमंत्री के जदयू दफ्तर पहुंचने के कुछ ही देर बाद गुप्तेश्वर पांडेय वहां से निकल गए। निकलने से पहले मीडियावालों से उन्होंने यह कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देने आए थे। धन्यवाद इस बात का कि उन्होंने मुझे पद पर रहते हुए पूरी आजादी से कार्य करने का मौका दिया।

राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बार-बार यही दोहराया कि वे अभी किसी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अभी चुनाव लड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। वे बस मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात करने आए थे। इतना कहने के बाद ही वे पार्टी दफ्तर से निकल गए।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया था। तभी से उनके राजनीति में जाने और विधानसभा या लोकसभा का उपचुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बात की जबरदस्त चर्चा थी कि वे वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले भी 2009 में उन्होंने इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। लेकिन कहीं से टिकट न मिल पाने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाए और अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Roger Moore's James Bond Movies, Ranked

Sat Sep 26 , 2020
2. Live And Let Die (1973) Right from the beginning, Roger Moore’s Bond was destined to be the era of the “Oh, James” catchphrase. Even with the telltale signs of the more humorous era of James Bond being on the rise, Live and Let Die still maintained an air of […]