IPL UAE 2020 Full Schedule Announcement Date and Time | Know When Indian Premier League (IPL) 2020 schedule will release? | यूएई में कोरोना के बीच 53 दिन चलेगा टूर्नामेंट, सभी 8 टीमों के बीच तीन स्टेडियम में 60 मैच होंगे

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो सकता है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी हैं। -फाइल फोटो

  • इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है
  • आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा- रविवार को टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पूरा शेड्यूल रविवार को जारी किया जाएगा। यह जानकारी आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने न्यूज एजेंसी को दी है। इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इसके अलावा एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे।

मुंबई-चेन्नई के बीच हो सकता है पहला मैच

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल का पहला मैच पिछली बार की चैम्पियन रही मुंबई इंडियंस और रनर-अप रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच 19 सितम्बर को खेल जा सकता है। हालांकि, इससे पहले सीएसके के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ के अलावा 11 स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, यूएई में मौजूद बीसीसीआई के सीनियर मेडिकल ऑफिसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

तीन स्टेडियम में होंगे सभी मैच

बुधवार को बीसीसीआई के ट्रैजरर अरुण धूमल ने कहा था कि आईपीएल के मैच शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे। सभी मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। पहली बार लीग का फाइनल वीकेंड की जगह वीक-डे (मंगलवार) पर होगा। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

खिलाड़ियों को ब्लूटूथ बैज पहनना होगा

बोर्ड ने आईपीएल में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। वहीं, एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Teacher's Day 2020| Prime Minister Modi, Home Minister, Union Education Minister tweeted and expressed gratitude to the teachers, paid tribute to former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan | प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर टीचर्स का जताया आभार, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

Sat Sep 5 , 2020
Hindi News Career Teacher’s Day 2020| Prime Minister Modi, Home Minister, Union Education Minister Tweeted And Expressed Gratitude To The Teachers, Paid Tribute To Former President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan 4 घंटे पहले कॉपी लिंक देशभर में आज का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वतंत्र भारत […]

You May Like