Ipl 2020 Schedule Will Be Released Tomorrow Says Chairman Brijesh Patel – Ipl 2020 Schedule: आज भी नहीं आएगा शेड्यूल, अब चेयरमैन पटेल ने बताई नई तारीख

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

कोरोना काल के बीच यूएई में होने जा रहे आईपीएल के शेड्यूल के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। क्रिकेट प्रेमी कल से ही आस लगाए बैठे थे कि उन्हें शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम मिल जाएगा, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को रीलिज होगा। गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है, इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 4 सितंबर को ही टूर्नामेंट के संपूर्ण रूपरेखा के सामने आने की बात कही थी।
 

वैसे बीसीसीआई की ओर से उद्घाटन मैच और टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। शाम आठ बजे की बजाय पहली बार मुकाबले साढ़े सात बजे शुरू होंगे, इससे पहले बीसीसीआई और आईपीएल गर्वनर काउंसिल ने बीते 30 अगस्त को इस आईपीएल के शेड्यूल को जारी करने का प्लान बनाया था, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में अचानक 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा।

 

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और फैमिली मेंबर्स की हेल्थ पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई ने एक हेल्थ एप तैयार किया है। हर व्यक्ति को रोज इस हेल्थ एप में अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी देनी है। खासतौर पर अपने शरीर का तापमान बताना है। अधिकारियों ने कहा कि हेल्थ एप अच्छा है। यह एप आपको कोरोना संक्रमण के खतरे के बारे में पहले से ही अलर्ट करता है। इसकी मदद से आप खुद अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं। इसके लिए आपको एप में लॉग-इन करके अपने शरीर का तापमान डालना है और बाकी चीजें यह खुद ही बता देता है।

कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को लेकर बोर्ड गंभीर है। सीएसके के 13 सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने उसकी नींद उड़ा दी थी। बोर्ड की ओर से पूरे टूर्नामेंट में 20 हजार कोविड टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा गया है। एकांतवास में क्रिकेटरों का पहले, तीसरे और छठे दिन टेस्ट कराया गया।  सीएसके को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन कोविड टेस्टों का सिलसिला आईपीएल के दौरान भी चलता रहेगा। इन टेस्टों पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है। वहीं बोर्ड को अब टीमों के बिना एकांतवास का समय बिताए अबुधाबी, शारजाह और दुबई में प्रवेश की अनुमति मिल गई है। अब टीमें इन तीनों शहरों में बिना किसी रोकटोक के आना जाना कर सकेंगी।

कोरोना काल के बीच यूएई में होने जा रहे आईपीएल के शेड्यूल के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। क्रिकेट प्रेमी कल से ही आस लगाए बैठे थे कि उन्हें शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम मिल जाएगा, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को रीलिज होगा। गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है, इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 4 सितंबर को ही टूर्नामेंट के संपूर्ण रूपरेखा के सामने आने की बात कही थी।

 

वैसे बीसीसीआई की ओर से उद्घाटन मैच और टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। शाम आठ बजे की बजाय पहली बार मुकाबले साढ़े सात बजे शुरू होंगे, इससे पहले बीसीसीआई और आईपीएल गर्वनर काउंसिल ने बीते 30 अगस्त को इस आईपीएल के शेड्यूल को जारी करने का प्लान बनाया था, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में अचानक 13 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा।

 


आगे पढ़ें

बीसीसीआई ने तैयार किया एक हेल्थ एप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patna Encounter Broke Out Between Police And Members Of Liquor Mafia Gang Under Janakpur Police Station - पटना में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, पुलिस के साथ मारपीट

Sat Sep 5 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sat, 05 Sep 2020 10:47 AM IST बिहार पुलिस और शराब माफिया के बीच आज मुठभेड़ हो गई – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें […]

You May Like