12 people died and more than 25 are in critical condition after suspected air conditioner explosions in Bangladesh | गैस रिसाव के चलते 6 एयर कंडीशनर में विस्फोट, सात साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत और 25 घायल

  • Hindi News
  • International
  • 12 People Died And More Than 25 Are In Critical Condition After Suspected Air Conditioner Explosions In Bangladesh

ढाका35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायलों का ढाका में शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में इलाज चल रहा है।

  • डॉक्टर के मुताबिक, जो लोग घायल हुए हैं, उनके शरीर का 30% -70% हिस्सा जल चुका है
  • मस्जिद के नीचे से गैस पाइप लाइन गुजरती है, मस्जिद की खिड़कियां बंद होते ही गैस लीक हो गई

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान 6 एयर कंडीशनर में विस्फोट हो गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। विस्फोट का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है।

नारायणगंज शहर में हुए हादसे में मरने वालों में एक 7 साल का बच्चा और नमाजी शामिल हैं। कई गंभीर रूप से घायल लोगों का राजधानी ढाका में शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में इलाज चल रहा है।

धमाके की जांच शुरू

बांग्लादेश फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद अनायत होसनैन ने न्यूज एजेंसी अनाडोलु को बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, उनके शरीर का 30% -70% हिस्सा जल चुका है। धमाके की जांच शुरू हो गई है। हादसे का कारण साफ नहीं है, लेकिन विस्फोट एयर कंडीशनर से हुआ है।

स्पार्क से हुआ विस्फोट

लोकल द ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि मस्जिद के नीचे से गैस पाइप लाइन गुजरती है। मस्जिद की खिड़कियां बंद होते ही गैस लीक हो गई और अंदर जमा हो गई। माना जा रहा है कि एयर कंडीशनर या फैन को चालू या बंद करने की कोशिश के दौरान विस्फोट स्पार्क से हुआ।

एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि हाल ही में मस्जिद में गैस लीक की शिकायत दर्ज की गई थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar BJP Election Campaign Team List and Updates; Ravi Shankar Prasad To Nityanand Rai, State General Secretary Devesh Kumar, Mangal Pandey | भाजपा की नई टीम तैयार, नित्यानंद को चुनाव प्रबंधन और रविशंकर को प्रचार का जिम्मा सौंपा गया

Sat Sep 5 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar BJP Election Campaign Team List And Updates; Ravi Shankar Prasad To Nityanand Rai, State General Secretary Devesh Kumar, Mangal Pandey पटना19 मिनट पहले कॉपी लिंक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और रविशंकर प्रसाद। कमेटी में सांसद, भाजपा कोटे के मंत्री और कोर कमेटी के सदस्यों को […]

You May Like