घर में गाए जा रहे थे शादी के मंगल गीत, युवती ने प्रेमी के साथ पेड़ पर फंदा बनाकर दी जान, 30 नवम्बर को होनी दी शादी

जयपुर। इन दिनों विभिन्न कारणों से आत्महत्या का सिलसिला तेज हो गया है। गुरुवार की देर रात एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मामला  जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र की गऊ घाटी क्षेत्र का हैं यहां गुरुवार देर रात एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगा अपनी जान दे दी। युवती की 30 नवम्बर को शादी प्रस्तावित थी। युवती के घर विवाह की पूरी तैयारियां हो चुकी थी और मंगल गीत गाए जा रहे थे। इससे पहले उसने अपने प्रेमी के साथ जान दे दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवा कर मोर्चरी भिजवाया है।

लोगों ने पेड़ से लटका देखा शव

जानकारी के अनुसार गऊ घाटी में शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने पेड़ से एक युवक और युवती के शव लटके देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में दोनों की पहचान जीतू व पूनम के रूप में हुई। दोनों के मकान यूको बैंक के पीछ स्थित गली में आमने-सामने ही है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी पूरी

बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। घर में विवाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। रिश्तेदारों को निमंत्रण तक भेजे जा चुके थे। अपनी शादी से 3 दिन पहले ही युवती ने गुरुवार देर रात अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी करता था। वहीं पांचवीं कक्षा तक पढ़ी युवती उसके मकान के बिलकुल सामने ही रहती थी। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना था। घटना के बाद दोनों परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आमने-सामने हो गए। पुलिस ने एहतियात के तौर पर मौके पर आरएसी को तैनात कर दिया है। फिलहाल, दोनों परिवारों के साथ समझाइश चल रही है।

यह खबर भी पढ़े: इस शख्स ने किया 6 प्रेमिकाओं को गर्भवती, एक समय ऐसा था जो लड़कियों को कुत्ते की चेन से बांधकर…

यह खबर भी पढ़े: शादी में गए युवक ने ख़ुशी के मोके पर भी नहीं छोड़ा 4 साल की मासूम को..चिप्स का लालच देकर ले गया खेत में, और फिर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MCC will release the results of the second round of NEET 2020 counselling today, candidates will be able to report with allotment letter from 28 November to 8 December 2020. | दूसरे राउंड के नतीजे आज जारी करेगा MCC, अलॉटमेंट लेटर के साथ 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट कर सकेंगे कैंडिडेट्स

Fri Nov 27 , 2020
Hindi News Career MCC Will Release The Results Of The Second Round Of NEET 2020 Counselling Today, Candidates Will Be Able To Report With Allotment Letter From 28 November To 8 December 2020. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 43 मिनट पहले […]