MS Dhoni never said we’ll look for someone to replace you even after my first 50-60 Tests: Ishant Sharma reveals how former India captain MS Dhoni backed him | इशांत ने कहा- पूर्व कप्तान धोनी ने हमेशा सपोर्ट किया, 50-60 टेस्ट खेलने के बाद भी उन्होंने कभी नहीं कहा कि मेरा विकल्प तलाश रहे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MS Dhoni Never Said We’ll Look For Someone To Replace You Even After My First 50 60 Tests: Ishant Sharma Reveals How Former India Captain MS Dhoni Backed Him

एक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

इशांत शर्मा ने कहा कि मैं सिर्फ उसी रोल पर फोकस करता था, जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुझे देते थे। यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट में मेरे गेंदबाजी आंकड़े औसत होने के बावजूद धोनी ने मुझ पर भरोसा किया। – फाइल

  • इशांत शर्मा ने कहा- 97 टेस्ट खेलने के बाद भी मैं औसत और स्ट्राइक रेट नहीं समझ पाया, मैंने इन चीजों की कभी परवाह नहीं की
  • इस गेंदबाज ने अब तक टेस्ट में 297 विकेट लिए हैं, इसमें से 110 विकेट बीते 5 साल में हासिल किए

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया। 50-60 टेस्ट खेलने के बाद भी उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे मेरा विकल्प ढूंढ रहे हैं। इशांत ने कहा कि 97 टेस्ट खेलने के बाद भी मैं औसत और स्ट्राइक रेट को नहीं समझ पाया। मैंने कभी इन चीजों की परवाह ही नहीं की। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो ‘क्रिकेट बाजी’ में यह बातें कहीं।

32 साल के इशांत ने कहा कि अगर मैं उन्हें समझ नहीं पाता, तो मैं उन पर कैसा भरोसा करता?। औसत और स्ट्राइक रेट एक आंकड़ा भर है। अगर मैं भारत में गेंदबाजी कर रहा हूं और कप्तान मुझसे कहे कि तुम्हें ऐसी गेंदबाजी करनी है कि 20 ओवर में 40 से ज्यादा रन न जाएं, बाकी विकेट लेने का काम स्पिनर्स करेंगे, तो मैं ऐसा करूंगा।

धोनी ने जो काम दिया, उस पर फोकस करता था: इशांत
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं सिर्फ उसी रोल पर फोकस करता था, जो कप्तान धोनी मुझे देते थे। यही कारण है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में मेरे गेंदबाजी आंकड़े औसत होने के बावजूद मुझ पर भरोसा किया। मेरे लिए यह अहम नहीं कि मेरा गेंदबाजी औसत 37 है। मेरा कप्तान धोनी से हमेशा संवाद बना रहा और उन्होंने मुझे समर्थन दिया।

धोनी की कप्तानी के दौरान अक्सर इशांत को बफर गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा। बिना इस बात की परवाह किए कि उन्हें विकेट मिल रही है या नहीं, वो अपना रोल निभाते रहे। पिछले 5 साल में उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। उनके आंकड़े इस बात का सबूत हैं।

इशांत ने करियर के एक तिहाई विकेट पिछले 5 साल में लिए

इशांत ने पिछले 5 साल में 35 टेस्ट में 23.8 की औसत से 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 बार पांच विकेट लिए। अगर उनका ओवरऑल रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने 97 टेस्ट में 32.39 की औसत से 297 विकेट लिए हैं। यानी पिछले 5 साल में उन्होंने एक तिहाई विकेट लिए हैं। वह 80 वनडे में 5.72 की इकोनॉमी से 115 विकेट भी ले चुके हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Irdai issues guidelines for wellness and preventive features | अब हेल्थ इंश्योरेंस कराने वालों को बीमा कंपनियां देगी आकर्षक ऑफर; जिम सेंटर की सदस्यता पर फ्री कूपन समेत अन्य सुविधाएं, इरडा ने जारी की नई गाइडलाइन

Sat Sep 5 , 2020
नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक इरडा द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि लोगों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए इंश्योरेंस कंपनियां स्वास्थ्य से जुड़े आकर्षक ऑफर दे सकती हैं।  सर्कुलर में कहा गया है कि बीमा कंपनियों को लोगों के बचत के बारे में […]

You May Like