World Championship bronze medallist wrestler Rahul Aware has tested positive for coronavirus after his arrival at the Sports Authority Of India’s (SAI) Sonepat Centre | वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले राहुल अवारे कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित होने वाले देश के पांचवें रेसलर

  • Hindi News
  • Sports
  • World Championship Bronze Medallist Wrestler Rahul Aware Has Tested Positive For Coronavirus After His Arrival At The Sports Authority Of India’s (SAI) Sonepat Centre

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल अवारे ने पिछले साल नूर-सुल्तान में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 61 किलो की नॉन ओलिपिंक वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। -फाइल

  • राहुल अवारे से पहले विनेश फोगाट, दीपक पुनिया समेत चार अन्य रेसलर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा- राहुल को निगरानी के लिए साई के अस्पताल में रखा जाएगा

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले रेसलर राहुल अवारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे नेशनल कैंप के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सोनीपत सेंटर में गए थे। यहां उनकी कोरोना जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे कोरोना संक्रमित होने वाले देश के पांचवें रेसलर हैं।

राहुल से पहले विनेश फोगाट, दीपक पुनिया समेत चार अन्य रेसलर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राहुल ने पिछले साल नूर-सुल्तान में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 61 किलो की नॉन ओलिपिंक वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

अवारे को एहतियातन अस्पताल में रखा जाएगा

साई ने एक बयान में कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक, अवारे को एहतियात के तौर पर निगरानी के लिए साई के हॉस्पिटल में रखा जाएगा। कैंप में पहुंचने के बाद से ही अवारे आइसोलेशन में थे और किसी के भी संपर्क में नहीं आए थे। उनमें किसी तरह के लक्षण भी नहीं मिले थे। दीपक अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

वे फिलहाल घर में आइसोलेशन में हैं। वहीं, विनेश की भी दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। लेकिन वे अभी भी एहतियातन होम आइसोलेशन में हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Full refund will be given on tickets booked for flights from 25 March to 3 May DGCA replies to Supreme Court | 25 मार्च से 3 मई तक के फ्लाइट्स के लिए बुक किए गए टिकट्स पर मिलेगा पूरा रिफंड, डीजीसीए ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Business Full Refund Will Be Given On Tickets Booked For Flights From 25 March To 3 May DGCA Replies To Supreme Court नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक डीजीसीए ने कहा कि लॉकडाउन में बुक किए गए टिकट का रिफंड नहीं किया जाना और विमानन कंपनियों द्वारा क्रेडिट […]

You May Like