Bihar Mahadalit Shot Dead By Criminals In Purnia District Chandpur Bhangha Panchayat | दो महादलित की घर से खींचकर हत्या, तीन को गोली मारी; 30 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Mahadalit Shot Dead By Criminals In Purnia District Chandpur Bhangha Panchayat

पूर्णिया4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शव के पास रोती-बिलखती मृतक के परिवार की महिलाएं।

  • पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुरपट्टी की घटना
  • मौके से तीन खोखा बरामद, एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित

एक बीघा 64 डिसमिल जमीन विवाद में दो महादलित को तीन दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने घर से खींचकर गोलियों से हत्या कर दी। इन्हें तीन गोलियां लगी, जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुरपट्टी वार्ड 4 में हुई गोलीबारी की इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुबोध ऋषिदेव और 35 वर्षीय अनमोल ऋषिदेव के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल तेतर ऋषिदेव, भूपेन्द्र ऋषिदेव व राजकुमार ऋषिदेव का पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीओ अर्जुन विश्वास ने बताया कि यह विशंभर झा की निजी जमीन थी। इस पर महादलित मुंशी ने घर बनाया था। इसके बाद लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया।

इधर, बताया जाता है इस जमीन पर कब्जा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बनमनखी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विभाष कुमार व कई थानों की पुलिस ने मामले को शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है।

मृतक के घर के पास जुटे गांव के लोग।

मृतक के घर के पास जुटे गांव के लोग।

सुबोध ऋषिदेव और अनमोल ऋर्षिदेव अपने विवादित जमीन वाले घर में सोये हुए थे। इसी बीच तीन चार चक्का वाहन से 30-35 हथियार से लैस अपराधी पहुंचे और अचानक गोली चलाने के साथ-साथ मारपीट शुरू कर दी। सुबोध और अनमोल को घर से बाहर खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों का विरोध करने पर तेतर, भूपेन्द्र और राजकुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शोर-मचाना शुरू किया। गोली की आवाज व ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के इलाके के भी सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के लोगों को आते देख अपराधी भाग गए।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Looks Like Universal Studios Orlando's Attendance Is Off To A Strong Start For Labor Day Weekend

Sun Sep 6 , 2020
Among Universal parks’ current safety measures including mandatory masks, temperature checks and social distancing measures, capacity is also being limited as well. Today, the parks have reached their permitted capacity under safety guidelines, making for a particularly popular day to be at these theme parks. This is a three-day holiday […]