डुमरिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से किया हमला, प्राथमिकी दर्ज
डुमरिया थाना क्षेत्र के रंगामाटिया गांव निवासी भाजपा नेता सिर्मा देवगम एवं छोटा भाई रघुनाथ देवगम ने लोहे के रॉड एवं कुल्हाड़ी से मारकर वीरसिंह देवगम एवं उसके बड़े भाई सेलाय देवगम को घायल कर दिया। वीरसिंह देवगम की पत्नी मालती करुवा से भी धक्का-मुक्की की। वीरसिंह देवगम ने थाना में लिखित रूप से आरोप लगाया है कि दोनों जान से मारने की नीयत से हमला किया था। घटना शुक्रवार रात की है।
थाना प्रभारी योगेन्द्र पासवान ने बताया कि वीरसिंह द्वारा थाना में सूचना देने के बाद रात को रांगामाटिया जाकर घायलों को इलाज के लिए डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया। वीरसिंह के सिर पर गंभीर चोट है। सिर्मा देवगम व रघुनाथ देवगम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबंध में वीरसिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मेरे बड़े भाई सेलाय देवगम व बेटा बड़ा सातरी देवगम के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो रही थी। पिता-पुत्र के बीच धक्का-मुक्की देख बीच बचाव करने गया था। इसी बीच सिर्मा देवगम एवं रघुनाथ देवगम ने आकर अचानक कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। पत्नी मालती करुवा के साथ भी अभद्र व्यवहार व मारपीट की।
0