saving scheme ; RD ; post office saving scheme ; With the help of Recurring Deposit Scheme, you can prepare more than 8 lakh funds for the education of children in 10 years, understand the complete mathematics here | रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम की मदद से बच्चों की पढ़ाई के लिए 10 साल में तैयार कर सकते हैं 8 लाख से ज्यादा का फंड, यहां समझें पूरा गणित

  • Hindi News
  • Utility
  • Saving Scheme ; RD ; Post Office Saving Scheme ; With The Help Of Recurring Deposit Scheme, You Can Prepare More Than 8 Lakh Funds For The Education Of Children In 10 Years, Understand The Complete Mathematics Here

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं

  • पोस्ट ऑफिस RD पर 5.8 फीसदी का ब्याज दे रहा है
  • इसमें FD के समान ही ब्याज मिलता है

अपने बच्चे को अच्छी एजुकेशन देना हर माता-पिता का सपना होता है। लेकिन अच्छी एजुकेशन दे पाना आसान नहीं है इसके लिए आपको अच्छा पैसा खर्च करना होता है। अगर आप भी अपने बच्चे को अच्छी एजुकेशन देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए फंड कैसे तैयार किया जाए ये आपके नहीं समझ में नहीं आ रहा है तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपकी इस समस्या का हल है। इस स्कीम के तहत आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं।

मिल रहा 5.8 फीसदी ब्याज
पोस्ट ऑफिस RD पर 5.8 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आपको FD से बेहतर ब्याज तो मिलता ही है साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। आज हम आपको आज बता रहे हैं आप कैसे RD में रोजाना सिर्फ 100 रुपए निवेश कर बड़ी रकम तैयार कर सकें।

हर महीने 5 हजार रुपए निवेश करने पर बन जाएगा 8 लाख का फंड
इंडिया पोस्ट की आरडी में अगर आप 5 हजार रुपए महीना इन्वेस्ट करते हैं तो 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 10 साल बाद मच्याेर होने पर यह लगभग 814,481 रुपए हो जाएंगे। यानी आपको 214,481 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।

100 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है। इसमें 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है।

कौन खुलवा सकता हैं अकाउंट?

छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकते हैं।

बैंक या पोस्ट ऑफिस ने खुलवा सकते हैं RD अकाउंट
RD एक तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम है। कोई भी व्यक्ति इसका खाता आप पोस्‍ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस RD की अवधि 5 साल है। इसमें आप अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। हालांकि यह अवधि सलाना आधार पर बढ़ेगी। मतलब आपको 5 साल बाद हर एक साल के लिए इसे बढ़ाना होगा।

कैसे काम करती है RD?
पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मेच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर भले ही आपको ब्याज नहीं मिले, पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Case Live Updates Drugs Angle Ncb Cbi Investigation Rhea Showick Samuel Custody Questioning Ed  - सुशांत केस Live: थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी रिया, ब्यूरो के चीफ करेंगे पूछताछ

Sun Sep 6 , 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें शनिवार […]