Sushant Singh Case Live Updates Drugs Angle Ncb Cbi Investigation Rhea Showick Samuel Custody Questioning Ed  – सुशांत केस Live: थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी रिया, ब्यूरो के चीफ करेंगे पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज रिया को ब्यूरो के सामने पेश होना है। वहीं सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच में जुटा हुआ है। सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है। इसके अलावा आज एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंची और उन्हें समन दिया गया। माना जा रहा है कि अभिनेत्री पूछताछ के लिए ब्यूरो के दफ्तर जा सकती हैं। यहां पढ़ें मामले से जुड़े अपडेट्स-

थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी रिया

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर के लिए निकलेंगी। उनसे सुशांत को ड्रग्स देने को लेकर पूछताछ हो सकती है। उनसे मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा पूछताछ करेंगे।

रिया से होगी क्रॉस पूछताछ
एनसीबी के उप निदेशक अमित फक्कड़ घवाटे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती आएंगी। उनसे क्रॉस पूछताछ की जाएगी और कुछ नहीं। इसके परिणाम के बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।’
 

सावंत और बासित को कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी
दीपेश सावंत और अब्दुल बासित परिहार को एनसीबी के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। सावतं को एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद और संचालन में भूमिका को लेकर शनिवार को गिरफ्तार किया था। वहीं परिहार एक ड्रग्स पेडलर है।
 

दीपेश सांवत को कोर्ट में किया जाएगा पेश
सुशांत सिंह राजपूत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी दफ्तर से मेडिकल चेकअप के बाद रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

समन का सम्मान करेंगी रिया: समीर वानखेड़े
एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ‘हमने उसे (रिया चक्रवर्ती) तलब किया है। वे समन का सम्मान करने के लिए आएंगी।’
 

दीपेश और सैमुअल ने पार्टियों को लेकर खोले राज
सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश और हाउस मैनेजर मिरांडा ने एनसीबी को दिवंगत अभिनेता के घर और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इसमें कौन लोग शामिल होते थे, कौन ड्रग्स लेकर आता था और किस ड्रग्स का इस्तेमाल होता था।

आज एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं रिया
रिया चक्रवर्ती आज सुबह 11 बजे के करीब एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं। जहां उनसे ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पहले एनसीबी रिया के 24 साल के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के 33 साल के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर चुकी है।

रिया को दिया गया समन: समीर वानखेड़े
एनसीबी की टीम और पुलिस रिया के घर से निकल गई है। ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ‘रिया को समन दिया गया है। वे अपने घर पर थीं।’ एनसीबी ने रिया को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
 

रिया को समन देने पहुंची एनसीबी की टीम
एनसीबी ने कहा, ‘टीम रिया को समन देने के लिए आई है। अब उनपर (रिया चक्रवर्ती) निर्भर करता है। उन्हें जांच में शामिल होना ही है। वे या तो खुद आ सकती हैं या फिर टीम के साथ आ सकती हैं।’
 

रिया के घर पहुंची एनसीबी टीम
एनसीबी की एक टीम मुंबई में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। माना जा रहा है कि ब्यूरो उन्हें समन दे सकता है और फिर उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।
 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बॉम्बे किसी के बाप का थोड़े ही है, देश के अंदर ही मुंबई है- जेडीयू प्रवक्ता

Sun Sep 6 , 2020
बॉम्बे किसी के बाप का थोड़े ही है, देश के अंदर ही मुंबई है- जेडीयू प्रवक्ता Source link

You May Like