थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी रिया
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती थोड़ी देर में एनसीबी दफ्तर के लिए निकलेंगी। उनसे सुशांत को ड्रग्स देने को लेकर पूछताछ हो सकती है। उनसे मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा पूछताछ करेंगे।
रिया से होगी क्रॉस पूछताछ
एनसीबी के उप निदेशक अमित फक्कड़ घवाटे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती आएंगी। उनसे क्रॉस पूछताछ की जाएगी और कुछ नहीं। इसके परिणाम के बारे में आपको सूचित कर दिया जाएगा।’
She (#RheaChakraborty) will come. There will be cross-questioning and nothing else. The outcome will be communicated to you: Amit Fakkad Ghawate, Deputy Director, Narcotics Control Bureau (NCB) pic.twitter.com/1qZJLfeSCP
— ANI (@ANI) September 6, 2020
सावंत और बासित को कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी
दीपेश सावंत और अब्दुल बासित परिहार को एनसीबी के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। सावतं को एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद और संचालन में भूमिका को लेकर शनिवार को गिरफ्तार किया था। वहीं परिहार एक ड्रग्स पेडलर है।
Mumbai: Dipesh Sawant and Abdul Basit Parihar being taken to court by Narcotics Control Bureau (NCB) officials. https://t.co/FOydv1zREG pic.twitter.com/4UDaSY9lAY
— ANI (@ANI) September 6, 2020
दीपेश सांवत को कोर्ट में किया जाएगा पेश
सुशांत सिंह राजपूत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी दफ्तर से मेडिकल चेकअप के बाद रविवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
समन का सम्मान करेंगी रिया: समीर वानखेड़े
एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ‘हमने उसे (रिया चक्रवर्ती) तलब किया है। वे समन का सम्मान करने के लिए आएंगी।’
We have summoned her (#RheaChakroborty). She will come respecting the summon: NCB Zonal Director, Sameer Wankhede, in Mumbai pic.twitter.com/EyOvNrbltm
— ANI (@ANI) September 6, 2020
दीपेश और सैमुअल ने पार्टियों को लेकर खोले राज
सुशांत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश और हाउस मैनेजर मिरांडा ने एनसीबी को दिवंगत अभिनेता के घर और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इसमें कौन लोग शामिल होते थे, कौन ड्रग्स लेकर आता था और किस ड्रग्स का इस्तेमाल होता था।
आज एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं रिया
रिया चक्रवर्ती आज सुबह 11 बजे के करीब एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं। जहां उनसे ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पहले एनसीबी रिया के 24 साल के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के 33 साल के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर चुकी है।
रिया को दिया गया समन: समीर वानखेड़े
एनसीबी की टीम और पुलिस रिया के घर से निकल गई है। ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा, ‘रिया को समन दिया गया है। वे अपने घर पर थीं।’ एनसीबी ने रिया को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
Mumbai: NCB team & Police leave from residence of #RheaChakraborty. Joint Director of NCB, Sameer Wankhede says, “Summon has been given to Rhea. She was at her home.”
NCB issued summon to Rhea asking her to join the investigation, and come either on her own or with the team. pic.twitter.com/895GlLV0LB
— ANI (@ANI) September 6, 2020
रिया को समन देने पहुंची एनसीबी की टीम
एनसीबी ने कहा, ‘टीम रिया को समन देने के लिए आई है। अब उनपर (रिया चक्रवर्ती) निर्भर करता है। उन्हें जांच में शामिल होना ही है। वे या तो खुद आ सकती हैं या फिर टीम के साथ आ सकती हैं।’
The team has come to serve the summon. It depends upon her, as she (#RheaChakraborty) has to join investigation. She can come on her own or she can come with the team: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/KZMXrCb90Z
— ANI (@ANI) September 6, 2020
रिया के घर पहुंची एनसीबी टीम
एनसीबी की एक टीम मुंबई में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। माना जा रहा है कि ब्यूरो उन्हें समन दे सकता है और फिर उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।
#SushantSingRajputDeathCase: A team of Narcotics Control Bureau (NCB) arrives at the residence of actor #RheaChakraborty in Mumbai. Police also present at the spot. pic.twitter.com/qGTJlTfSrj
— ANI (@ANI) September 6, 2020