कोलकाता। गत मंगलवार की सुबह तोपसिया में 30 साल के युवक अभिजीत रजक की गला रेत कर हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतक की भाभी ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए उसने ही देवर की हत्या करवाई थी। इस वारदात में परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने भी उसका साथ दिया था।
पुलिस ने मृतक की भाभी के अलावा उसके बड़े भाई और काका को गिरफ्तार कर लिया है। गत मंगलवार की सुबह जब अभिजीत का शव बरामद किया गया था तब उसकी भाभी ने दावा किया था कि घर से साइकिल की चोरी हुई है और चोर ने धारदार हथियार से अभिजीत को मौत के घाट उतारा था। लेकिन पुलिस जांच में कई संदिग्ध बातें सामने आई।
रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घर के अंदर अभिजीत का मर्डर हो गया था और बगल के कमरे में परिवार के अन्य लोग सोए हुए थे लेकिन उन्हें खबर नहीं लगी थी। इससे संदेह उत्पन्न हुआ। इसलिए परिवार के सदस्यों से सबसे पहले पूछताछ शुरू की गई थी।
लगातार पूछताछ में अभिजीत की भाभी ने यह स्वीकार किया कि उसके अवैध संबंधों के बारे में अभिजीत को जानकारी मिल गई थी। इसलिए उसे मौत के घाट उतारा गया। काका भी इसमें शामिल था। इसके अलावा संपत्ति के लिए अभिजीत का बड़ा भाई भी हत्या में शामिल हो सकता है। इसके लिए उसकी संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना वायरस: संक्रमितों के मामले में दुनियाभर में दूसरे नं पर पहुंचा भारत, कोरोना का आंकड़ा 41 लाख के पार
यह खबर भी पढ़े: अगर आपका शरीर देने लगे ये संकेत तो समझ जाइये ये अंग होने लग गया हैं खराब!