बिलासपुर। शहर के सकरी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार रात एक महिला और उसके 11 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई। एक कमरे में मां-बेटे की लाश बरामद की गई है। किसी ने धारदार हथियार से दोनों को मार डाला है। महिला का पति जब घर पहुंचा तो उसने लाशें देखी और पुलिस को फोन पर हत्या की जानकारी दी।
कोठाकोनी देवरीखुर्द निवासी 35 साल के रामेश्वर कौशिक यहां किराए से मकान लिया हुआ है। घटना में उनकी पत्नी सरिता कौशिक और बेटे अरमान को मारा गया है। रामेश्वर नगर निगम जोन क्रमांक एक में बिजली से जुड़ा काम करते हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान के भीतर महिला का शव बेड और बेटे की लाश जमीन पर पड़ी थी।
आस-पास बिखरे खून के छींटे वारदात के भयावह होने की कहानी कह रहे थे। पुलिस ने बताया कि महिला का मोबाइल घर पर नहीं मिला है। कॉल करने पर उसमें रिंग बज रही है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या करने के बाद कोई फोन अपने साथ ले गया या फोन को फेंक दिया गया है। हत्या किसने और क्यों कि इस मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती के समर्थन में बोलीं तापसी पन्नू, अपने से अधिक सक्सेसफुल पुरुष के साथ है रहने वाली ‘गोल्ड डिगर’ नहीं होती
यह खबर भी पढ़े: जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट का मुख्य कारण मोदी सरकार का जीएसटी : राहुल गांधी