RRB Sarkari Naukri | BECIL NTPC- Group-D Recruitment 2019: 1,40,640 Vacancies For NTPC- Groud-D Posts, Railway Recruitment Board notification for details like eligibility, how to apply | NTPC- Group D भर्ती 2019 के लिए 15 दिसंबर से परीक्षा आयोजित करेगा रेलवे, 1,40,640 पदों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया आवेदन

  • Hindi News
  • Career
  • RRB Sarkari Naukri | BECIL NTPC Group D Recruitment 2019: 1,40,640 Vacancies For NTPC Groud D Posts, Railway Recruitment Board Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण स्थगित हुई परीक्षाएं अब अनलॉक के साथ एक फिर शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे भी अपनी स्थगित हुई नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और Group D भर्ती 2019 के लिए परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। रेलवे ने दोनों भर्तियों की कुल 1,40,640 रिक्तियों को भरने के लिए प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे 15 दिसंबर, 2020 से 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का पहला चरण आयोजित करेगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर दी जानकारी

रेलवे अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। इन रिक्तियों के लिए होने वाली परीक्षा को कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि रेलवे 15 दिसंबर, 2020 से अधिसूचित 1,40,640 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट शुरू करेगा। जिसमें नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) (गार्ड, क्लर्क आदि), आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल और लेवल-1 के ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि पद शामिल हैं।

जेईई मेन और नीट- यूजी के बाद अब होगी रेलवे की परीक्षा

रेलवे की इन भर्तियों में NTPC के कुल 35,208 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के कुल 1,03,769 पद शामिल हैं। कोरोना काल में आयोजित हो रही जेईई मेन और नीट- यूजी के बाद अब रेल मंत्रालय ने भी परीक्षा की घोषणा की। दरअसल, ECA और फिर कोविड-19 महामारी के कारण भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी।

वहीं, अब सुरक्षित तरीके से चल रही जईई मेन और 13 तारीख को होने वाली नीट को देखते हुए रेलवे ने भी सीबीटी-1 के लिए तारीख जारी कर दी है। फिलहाल आवेदकों को पोस्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल, शिफ्ट और एडमिट कार्ड का इंतजार है। जिसके बारे में आने वाले समय में सूचित करने की बात कही गई है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Atmanirbhar Bharat: Govt expands programme for agarbatti units; to benefit around 6,500 artisans now

Sun Sep 6 , 2020
The government will develop two Centers of Excellence (CoE) costing Rs 2.20 crore. Ease of Doing Business for MSMEs: Over a month after the Modi government approved a programme to benefit artisans in agarbatti manufacturing under ‘Gramodyog Vikas Yojana’, its size and target number of beneficiaries have been enhanced. As […]

You May Like