- Hindi News
- Sports
- Cricket
- England Cricketer Ian Bell Retirement From Professional Cricket Five time Ashes Winner News Updates
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो
- इयान बेल ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए 2015 में वनडे से संन्यास ले लिया था
- उन्होंने पिछला मैच नवंबर 2015 में टेस्ट खेला था, तब से घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयान बेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे इंग्लैंड को 5 बार एशेज चैम्पियन बना चुके हैं। बेल ने अपना पिछला मैच नवंबर 2015 में टेस्ट खेला था। तब से घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे। उनके नाम 118 टेस्ट में 22 शतक दर्ज हैं।
बेल ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए 2015 में वनडे से संन्यास ले लिया था। हालांकि, इसका उन्हें ज्यादा फायदा भी नहीं हुआ। 16 साल के क्रिकेट करियर में बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। बेल के नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं।
गर्व के साथ संन्यास ले रहा हूं
बेल ने कहा, ‘‘यह दुख की बात तो है, लेकिन उतनी ही गर्व की भी बात है कि मैं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। यह सच है कि कुछ लोगों ने कहा कि आप सही समय (संन्यास के लिए) जानते हैं। दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया।’’
0