Stabing in Britain’s Birmingham, many people stabbed, police says ‘major incident’ | एक की मौत और 7 घायल; पुलिस ने कहा- यह आतंकी घटना या किसी गैंग की हरकत नहीं, हम हमलावर की तलाश में

लंदन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने बर्मिंघम की हर्स्ट स्ट्रीट के जंक्शन पर घटना की जगह को घेरा बनाकर कवर किया है। फोटो सोर्स- बीबीसी

  • शहर में शनिवार-रविवार की रात चार जगहों पर चाकूबाजी हुई
  • पुलिस ने कहा- कारणों का पता नहीं, अभी अनुमान लगाना मुश्किल

ब्रिटेन के बर्मिंघम में शनिवार- रविवार की रात चाकू लेकर निकले शख्स ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और 7 लोगों को घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले चाकूबाजी कांस्टीट्यूशन हिल में स्थानीय समयानुसार रात 12.30 बजे हुआ। इसके बाद हमेलावर नेे शहर के कई इलाकों में लोगों पर हमले किए। हालांकि, यह आतंकी घटना या किसी गैंग की हरकत नहीं लग रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है और रोड भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस अफसर स्टेव ग्राहम के मुताबिक, हमलावर ने बर्मिंघम के लिवेरी स्ट्रीट, इरविंग स्ट्रीट और हर्स्ट स्ट्रीट में लोगों पर हमला किया। वह करीब 2 घंटे तक शहर की सड़कों पर रहा।

पुलिस ने कहा- हम हमलावार की तलाश में
पुलिस ने कहा- जांच जारी है। हम हमलावर की तलाश कर रहे हैं। घटना वाली जगह को सील कर दिया गया है और रोड भी बंद कर दी गई हैं। सभी आपातकालीन सेवाएं साथ मिलकर काम कर रही हैं। घायलों में एक महिला गंभीर है। बाकी पांच लोग मामूली जख्मी हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि अगर घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज या वीडियो हो तो सामने आएं।

जून में दो बार चाकूबाजी में 6 लोगों की हत्या हुई थी
इसी साल जून में चाकूबाजी की दो घटनाएं हुईं थीं। 20 जून को रीडिंग शहर में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसे आतंकी घटना बताया था। इसके बाद 25 जून को स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में भी तीन लोगों की हत्या की गई थी। इसमें पुलिस ने आरोपी को मार गिराया था।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं…

1. ब्रिटेन में 6 दिन बाद फिर चाकूबाजी:स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या, आरोपी को मार गिराया गया; पुलिस ने कहा- यह आतंकी घटना नहीं

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bella Thorne Talks How Studios, Directors, Even Friends Think She's Bad News

Sun Sep 6 , 2020
Bella Thorne’s been making headlines quite a bit lately, thanks to joining Only Fans, making a boatload of money, and then causing controversy with her actions on the subscription platform. However, if you were to ask Bella Thorne herself, the impression that most people have of her is wrong. In […]

You May Like