Bihar Assembly Election 2020, Ljp Meeting And Jdu Rally Will Create Hot Politics In Bihar – बिहार विधानसभा चुनाव 2020ः लोजपा की बैठक व जदयू की रैली से गरमाएगा माहौल

नीरज सहाय, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 07 Sep 2020 05:17 AM IST

नीतीश कुमार और चिराग पासवान
– फोटो : पीटीआई

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सभी प्रमुख दलों और गठबंधनों की सक्रियता बढ़ गई है। कोरोना के कारण चुनाव को लेकर जो असमंजस की स्थिति थी, अब वह समाप्त हो गई है। सोमवार को पटना और दिल्ली में महत्वपूर्ण रैली और बैठकें होने जा रही हैं। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पटना आ रहे हैं, तो अगले दिन मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी बिहार आ रहे हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नड्डा और फडणवीस प्रत्याशियों के नामों की औपचारिकता पूरी करेंगे। भाजपा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर मतदाताओं की सहानुभूति लेने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है। सोमवार को ही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस की वर्चुअल रैली होनी है तो उधर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल की बैठक भी सोमवार को दिल्ली में होनी है।

दरअसल जीतनराम मांझी के एनडीए में शामिल होने और लोजपा नेतृत्व पर हमलावर तेवर अपनाने के बाद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया का सबको बेसब्री से इंतजार है। चिराग पासवान फिलहाल मौन हैं, लेकिन संकेतों में किसी नए फैसले का एहसास करा रहे हैं।

देखना होगा कि संसदीय दल की बैठक में लोजपा एनडीए में रहने या उससे बाहर आने को लेकर कोई फैसला करती है या नहीं। कोरोना पर राज्य सरकार पर चिराग के बयानों से नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सभी प्रमुख दलों और गठबंधनों की सक्रियता बढ़ गई है। कोरोना के कारण चुनाव को लेकर जो असमंजस की स्थिति थी, अब वह समाप्त हो गई है। सोमवार को पटना और दिल्ली में महत्वपूर्ण रैली और बैठकें होने जा रही हैं। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पटना आ रहे हैं, तो अगले दिन मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी बिहार आ रहे हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नड्डा और फडणवीस प्रत्याशियों के नामों की औपचारिकता पूरी करेंगे। भाजपा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर मतदाताओं की सहानुभूति लेने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है। सोमवार को ही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस की वर्चुअल रैली होनी है तो उधर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल की बैठक भी सोमवार को दिल्ली में होनी है।

दरअसल जीतनराम मांझी के एनडीए में शामिल होने और लोजपा नेतृत्व पर हमलावर तेवर अपनाने के बाद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया का सबको बेसब्री से इंतजार है। चिराग पासवान फिलहाल मौन हैं, लेकिन संकेतों में किसी नए फैसले का एहसास करा रहे हैं।

देखना होगा कि संसदीय दल की बैठक में लोजपा एनडीए में रहने या उससे बाहर आने को लेकर कोई फैसला करती है या नहीं। कोरोना पर राज्य सरकार पर चिराग के बयानों से नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput sent funds for his pet dogs, Amar, Akbar, and Anthony a day before his demise : Bollywood News

Mon Sep 7 , 2020
Sushant Singh Rajput passed away by suicide on June 14 and his death has been in the news ever since his father filed an FIR against Rhea Chakraborty. The murder angle has been slashed by the CBI for now and they are still probing the case from the suicide angle. […]

You May Like