न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 22 Jun 2020 11:11 PM IST
ख़बर सुनें
पटना के अनीसाबाद के स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से सोमवार की दोपहर करीब 3:25 बजे हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना कर 52, 38,500 रुपये की लूट ले गए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक मैनेजर, स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाए रखा। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा बताया कि अपराधियों की संख्या 10 के आस-पास थी। वो सेफ और कैश काउंटर का पैसा लूटकर ले गए हैं।
वीडियो देखकर मामले की जांच की जाएगी। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों को भी बंधक बना कर लूटपाट की है। घटना को लेकर आइजी संजय सिंह ने एसआइटी भी गठित कर दिया। एसआइटी का नेतृत्व सिटी एसपी (वेस्ट) अशोक कुमार मिश्रा करेंगे।
पटना: PNB अनीसाबाद में साढ़े तीन बजे के करीब डकैती हुई। ” कुल 5233500 रुपए लूटे गए हैं। 10 के आस-पास अपराधी हैं। सेफ और कैश काउंटर का पैसा लूटकर ले गए हैं। वीडियो देखकर मामले की जांच की जाएगी”-उपेंद्र शर्मा SSP पटना https://t.co/0HSdEbJ3GF pic.twitter.com/GJ88Hqinoc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2020