Gold prices on Monday rose by Rs 150 to Rs 50,828 per 10 gram and Silver prices rose by Rs 704 to Rs 67,970 per kg | सोने की कीमतें 150 रुपए बढ़कर 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 704 रुपए बढ़कर 67,970 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Prices On Monday Rose By Rs 150 To Rs 50,828 Per 10 Gram And Silver Prices Rose By Rs 704 To Rs 67,970 Per Kg

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 0.18% की बढ़त के साथ 1,937.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
  • न्यूयॉर्क में चांदी 1.30% की गिरावट के साथ 27.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 150 रुपए बढ़कर 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजूबत मांग के चलते 704 रुपए बढ़कर 67,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 150 रुपए या 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,863 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.18% की बढ़त के साथ 1,937.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 704 रुपए या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,970 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,465 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.30% की गिरावट के साथ 27.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

शुक्रवार को रही थी गिरावट
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 12 रुपए या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,730 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 615 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 7 रुपए या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,919 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 15,432 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rajnath Singh Congratulated Drdo For Successfully Flight Tested The Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle - डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, अब हमारी मिसाइलें दुश्मनों पर पड़ेंगी और भारी

Mon Sep 7 , 2020
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज स्वदेशी रूप से विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम का प्रयोग करते हुए हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी साझा की।  राजनाथ ने बताया कि इस सफलता के बाद अब अगले चरण की प्रगति शुरू […]