IBPS RRB 2020| IBPS Officer Scale 1 and Office Assistant’s online pre-exam postponed, examination to be held on September 12 and 13 | ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट का ऑनलाइन प्री- एग्जाम स्थगित, 12 और 13 सितंबर को आयोजित होनी थी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • IBPS RRB 2020| IBPS Officer Scale 1 And Office Assistant’s Online Pre exam Postponed, Examination To Be Held On September 12 And 13

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट ने 12 और 13 सितंबर, 2020 को होने वाली ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इस बारे में आईबीपीएस ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर बताया कि 12 और 13 सितंबर, 2020 को होने वाली ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षाएं कुछ परिस्थितियों के कारण आयोजित नहीं की जा सकेंगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर जस्द ही नई तारीखें जारी की जाएंगी।

10 अगस्त को जारी हुई परीक्षा की तारीख

आईबीपीएस ने रीजनल रूरल बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स की भर्ती (CRP RRBs IX) के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा 10 अगस्त को की थी। पहले जारी हुअ ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑफिस असिटेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19, 20 और 26 सितंबर, 2020 को किया जाना है। इसमें 12 और 13 सितंबर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

18 अक्टूबर को होगी ऑफिसर स्केल 2, और स्केल 3 परीक्षा

ऑफिसर स्केल 2, और स्केल 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर, 2020 को किया जाएगा। जबकि, ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर, 2020 को किया जाना है। आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स (स्केल 1, 2 और 3) के पदों पर भर्ती के लिए 30 जून, 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 जुलाई, 2020 को पूरी हुई थी। देश भर के रीजनल रूरल बैंकों में कुल 9,638 पदों पर भर्ती होनी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Paytm Money sees sharp rise in SIPs; new investors emerge from small towns

Mon Sep 7 , 2020
70 per cent of the investors on Paytm Money are the first time investors. The large scale expansion of digital technologies in India has helped fintech companies such as Paytm Money to give a strong push to their business. Paytm Money today said that monthly investment volume in systematic investment […]

You May Like