बरबीघा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मतदाता सह पोषण अभियान जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसरतपुर वार्ड नं 26 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 115 पर सोमवार को पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सीआरपी हेमा कुमारी द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों की मदद से रंगोली बनाकर मतदान के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि नवविवाहित सदस्यों जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है वो बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा लें एवं सभी लोगों को नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करें।
वहीं, उपस्थित महिलाओं को पोषण अभियान के बारे में बताया गया कि सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्रों सरकारी संस्थानों एवं अपने घर के आसपास पोषण युक्त पेड़ लगायें एवं पाँच साल कम उम्र के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र ले जाकर वजन जरूर करवाएं ताकि आपके बच्चे की सही वृद्धि का पता चल सके।
उन्होंने बताया कि निरंतर हैंड वाश करने, खाने से पहले तथा कूड़े कचड़े साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोने तथा बच्चों के खाने में विविधता को अपनाते हुए कुपोषण जैसी गंभीर समस्या को भी भगाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में वार्ड नं 26 के वार्ड पार्षद रुदा देवी, विकास मित्र राधा देवी, आंगनवाड़ी सेविका बेबी कुमारी, सुनैना देवी, बबिता देवी, कविता देवी, किशुन देवी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
0