Kidnapped Young Man Dead Body Found In Bihar – बिहार में बरामद हुआ अपहृत युवक का शव, बोलेरो सवार बदमाशों ने गोरखपुर से किया था अपहरण

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Updated Tue, 08 Sep 2020 01:20 PM IST

सांकेतिक तस्वीर। (इनसेट में मृतक की फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला।

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके से एक माह पूर्व बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा अपहृत 35 वर्षीय सर्वेश सिंह उर्फ राज सिंह की सिरकटी लाश बिहार के गया जिले के बेलागंज थाने की पुलिस ने बरामद किया है। बेलागंज एसएचओ अभिनाश कुमार सोमवार को रामगढ़ताल पहुंचे। शव की फोटो और कपड़े के आधार पर परिजनों ने पहचान की है।

आलम यह है कि मां द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद रामगढ़ताल पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किए जाने की बात तो दूर गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की है। थाने पहुंचने पर युवक की मां को अपमानित भी किया गया था जिसके बाद उसने पांच सितंबर को एसएसपी और सीओ कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

बेलागंज एसएचओ ने बताया कि थानाक्षेत्र में एनएच 3 के पूर्व रिसौध नहर के पास धान के खेत में एक अज्ञात युवक का शव 10 अगस्त, 2020 को बरामद किया गया था। शव बोरे में था। गर्दन अलग और धड़ अलग थी।

एक आरसी पेपर के सहारे वह सोमवार को गोरखपुर गाड़ी वालों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। जहां इस बात का पता चला कि गाड़ी का नंबर फर्जी था। जिस घर का नाम मिला उसी परिवार के युवक का अपहरण कर ले जाकर कहीं हत्या कर शव को उनके थाना क्षेत्र में फेंककर बदमाश फरार हो गए हैं। 

बता दें कि बेलघाट इलाके के पिपरसंड़ी गांव की मूल निवासी किशोरी देवी ने रामगढ़ताल पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने फौजी पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रामगढ़ताल इलाके के फुलवरिया में रहती है। छह अगस्त की अपराह्न दो से तीन बजे के बीच उसका बेटा सर्वेश सिंह उर्फ राज सिंह घर में मौजूद था। इस दौरान मैरून रंग की बोलेरो में सवार तीन चार लोग पहुंचे। दरवाजा खुलवाया और बेटे को बाहर बुलवाया।

बेटे के बाहर आते ही उन्होंने 9335578353 बताकर पूछा कि क्या यह उसका नंबर है। बेटे के हां कहते ही उक्त लोग उसे पीटने लगे और तमंचा सटाकर उसे जबरन बोलेरो में बैठाकर लेकर कहीं चले गए। किशोरी देवी थाने गई जहां उसके साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। इसके पूर्व महिला ने स्थानीय चौकी प्रभारी को भी तहरीर दी थी।

महिला ने यह भी बताया कि उसके बेटे के खिलाफ सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली में पूर्व में एक हत्या का केस दर्ज था। इसमें उसे जमानत मिली थी और वह लॉकडाउन के पूर्व से ही घर पर ही रह रहा था। रामगढ़ताल प्रभारी सत्य सान्याल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बिहार पुलिस आई थी।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके से एक माह पूर्व बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा अपहृत 35 वर्षीय सर्वेश सिंह उर्फ राज सिंह की सिरकटी लाश बिहार के गया जिले के बेलागंज थाने की पुलिस ने बरामद किया है। बेलागंज एसएचओ अभिनाश कुमार सोमवार को रामगढ़ताल पहुंचे। शव की फोटो और कपड़े के आधार पर परिजनों ने पहचान की है।

आलम यह है कि मां द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद रामगढ़ताल पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किए जाने की बात तो दूर गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की है। थाने पहुंचने पर युवक की मां को अपमानित भी किया गया था जिसके बाद उसने पांच सितंबर को एसएसपी और सीओ कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

बेलागंज एसएचओ ने बताया कि थानाक्षेत्र में एनएच 3 के पूर्व रिसौध नहर के पास धान के खेत में एक अज्ञात युवक का शव 10 अगस्त, 2020 को बरामद किया गया था। शव बोरे में था। गर्दन अलग और धड़ अलग थी।

एक आरसी पेपर के सहारे वह सोमवार को गोरखपुर गाड़ी वालों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। जहां इस बात का पता चला कि गाड़ी का नंबर फर्जी था। जिस घर का नाम मिला उसी परिवार के युवक का अपहरण कर ले जाकर कहीं हत्या कर शव को उनके थाना क्षेत्र में फेंककर बदमाश फरार हो गए हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Two Reasons Why Charlie Kaufman Was Drawn To Adapt Netflix’s I’m Thinking Of Ending Things

Tue Sep 8 , 2020
Charlie Kaufman possesses one of the most creative minds in the film industry today. Hell, not only are his movies regularly filled with bombastic and wild ideas, but he is the filmmaker who famously struggled to adapt a book and then turned the adaptation into a movie about that struggle. […]

You May Like