Pappu gave a pistol after a dispute with youth, police arrested | युवकों के साथ विवाद होने के बाद पप्पू ने तान दी पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस के लिए सिरदर्द बना पप्पू कुशवाहा अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी मनीष भागने में सफल रहा।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पकड़े गए बदमाश के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश पर हत्या,लूट और रंगदारी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है। इसे लेकर ए एसपी नरेश पासवान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की ।
इस तरह पकड़ में आया बदमाश: शहर के अरार मोड़ के समीप स्थानीय युवक घूम रहे थे। इस बीच उक्त मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले कुछ युवकों से स्थानीय युवकों का विवाद हो गया। इसके बाद किराए पर रहनेवाले युवकों ने कुख्यात बदमाश मनीष कुशवाहा व पप्पू कुशवाहा को फ़ोन कर बुला लिया। स्थानीय युवकों व मनीष-पप्पू के बीच विवाद होने लगा। इतने में पप्पू ने पिस्टल निकालकर उक्त लोगों पर तान दिया और फायरिंग कर दी। जिससे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।जबकि उसका साथी मनीष फरार हो गया।
रंगदारी के लिए डॉक्टर पर की थी फायरिंग: हाल के दिनों में मनीष और पप्पू पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे।दो माह पहले सिपाया बाजार में रंगदारी नहीं देने पर दो डॉक्टर पर फायरिंग की थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCB reveals they did not recover any contraband from Rhea Chakraborty; says they will seek judicial custody : Bollywood News

Wed Sep 9 , 2020
Earlier today, hours after Rhea Chakraborty arrived for the third day of questioning with Narcotics Control Bureau (NCB), the officials arrested her. The NCB had filed a drug case in connection with the demise of actor Sushant Singh Rajput. Post the arrest, Rhea was taken to a public hospital for […]