Enjoy IPL 2020 on 43-inch low budget cheapest and best features television | IPL को ज्यादा मजेदार बना देंगे 43-इंच स्क्रीन वाले ये 10 टीवी, कीमत 20 हजार से भी कम; 1000 रु से भी कम में कंपनी दे रही खरीदने का मौका

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

फटाफट फॉर्मेट वाली इंडियन प्रीमियर लीग 19 सिंतबर से शुरू हो रही है

  • फुल HD डिस्प्ले होने की वजह से इनकी पिक्चर क्वालिटी ज्यादा बेहतर हो जाती है
  • टीवी में दमदार साउंड के लिए 16 वॉट से लेकर 20 वॉट तक के स्पीकर होते हैं

कोरोना महामारी ने इस साल क्रिकेट को अब तक हमसे दूर रखा है। हालांकि, अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का तड़का लगने वाला है। ये फटाफट फॉर्मेट वाली ये लीग 19 सिंतबर से शुरू हो रही है। ऐसे में यदि आप इस लीग का मजा बड़ी स्क्रीन के टेलीविजन पर लेना चाहते हैं, तब हम आपको 43-इंच की स्क्रीन वाले लो बजट टीवी के बारे में बता रहे हैं।

43-इंच स्क्रीन वाले टीवी को ऑनलाइन कीमत करीब 17,000 रुपए से शुरू हो जाती है। इसमें थॉमसन, कोडक, माइक्रोमैक्स, सेंसुई जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन टीवी को कंपनी नो कोस्ट EMI के साथ 1000 रुपए से कम की स्टैंडर्ड EMI पर भी खरीदने का मौका दे रही हैं। वहीं, ऑनलाइन एक्सचेंज ऑफर में इन्हें और भी सस्ता खरीद सकते हैं।

43-इंच स्क्रीन वाले टीवी की खासियत

  • इन बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में फुल HD डिस्प्ले होता है। जिससे पिक्चर क्वालिटी ज्यादा बेहतर हो जाती है। इन टीवी के लिए HD DTH कनेक्शन होना चाहिए।
  • टीवी में 16 वॉट से लेकर 20 वॉट तक के स्पीकर होते हैं, जिससे आपको दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके साथ इनमें कई साउंड मोड भी होते हैं।
  • इनमें HDMI और USB पोर्ट होते हैं। यूएसबी पोर्ट में डायरेक्ट पेन ड्राइव लगाकर आप मूवी का मजा ले सकते हैं। वहीं, HDMI पोर्ट से लैपटॉप या दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
  • 43-इंच स्क्रीन वाले कई टीवी एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यानी इनमें आप अपने पसंदीदा ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब या दूसरे ओटीटी ऐप्स को रन कर पाते हैं।
  • स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर होता है, जिससे आप वॉइस कमांड के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, क्रोमकास्ट फीचर की मदद से आप अपने फोन को आउटपुट टीवी पर देख सकते हैं।
  • कई मॉडल में इथरनेट पोर्ट भी होता है, जिससे आप इसमें इंटरनेट केबल लगाकर डायरेक्ट इंटरनेट चला पाएंगे। वहीं, कई मॉडल वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
  • इन दिनों ज्यादातर कंपनियां अपने 43-इंच टीवी में पतले बेजल दे रही हैं, जिसके चलते ये डिस्प्ले एरिया बड़ा नजर आता है। साथ ही, इनका डिजाइन भी काफी स्लिम होता है।

43-इंच टीवी के मॉडल और कीमत

कंपनी मॉडल कीमत
G-TEN GT43X 16,990 रुपए
नॉबल NB45CN01 16,999 रुपए
क्वलाउडवॉकर 43AF04X 17,499 रुपए
थॉमसन 43TH0099 17,999 रुपए
Blaupunkt BLA43BS570 18,499 रुपए
कोडक 43FHDXPRO 18,999 रुपए
थॉमसन 50TM5090 18,999 रुपए
माइक्रोमैक्स 43Z7550FHD 19,499 रुपए
सैनसुई JSK43LSFHD 19,990 रुपए
iFFALCON 43F2A 19,999 रुपए

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Riya revealed names of many Bollywood celebs related to drugs; drugs connection of bollywood. | रिया और शोविक ने एनसीबी को ड्रग्स से जुड़े 24 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताए; स्टार्स के घर तक मारिजुआना से लेकर कोकीन तक की सप्लाई

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News National Riya Revealed Names Of Many Bollywood Celebs Related To Drugs; Drugs Connection Of Bollywood. मुंबई10 मिनट पहले कॉपी लिंक ड्रग मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार कर लिया है। (फाइल फोटो) दिल्ली और गोवा में उतरते हैं ड्रग्स के बड़े कंसाइनमेंट; […]