EPFO to pay out interest rate of 8 15 percent to subscribers in two installments

इस बार दो किस्तों में मिलेगा PF पर ब्याज, EPFO ने इंट्रेस्ट रेट भी घटाया, जानें क्या है नई दर

EPFO ने PF पर ब्याज दरें घटाईं, दो किस्तों में करेगा भुगतान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • PF के पैसों पर ब्याज दरें घटीं
  • आंशिक भुगतान ही करेगा EPFO
  • दो किस्तों में करेगा भुगतान

नई दिल्ली:

प्रॉविडेंट फंड का प्रबंधन देखने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee’s Provident Fund Organization) ने बुधवार को अपने छह करोड़ के करीब सब्सक्राइबर्स को वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए PF के पैसे पर तय ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला किया है. संगठन इस वित्तीय वर्ष के लिए तय ब्याज दरें नहीं चुका पाएगी, वहीं इस बार ब्याज दर दो किस्तों में मिलेगी. 

यह भी पढ़ें

एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि PF पर 8.50 प्रतिशत की तय दर में से फिलहाल 8.15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया गया है. यह निर्णय EPFO ट्रस्टी की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. सूत्रों ने बताया कि शेष 0.35 प्रतिशत ब्याज का भुगतान इस साल दिसंबर तक सब्सक्राइबर्स के ईपीएफ खातों में कर दिया जाएगा.

बता दें कि EPFO ने इससे पहले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) में निवेश किए गए अपने फंड को बाजार में बेचने की योजना बनाई थी. EPF सब्सक्राइबर्स को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का पूरा भुगतान करने के लिए यह निर्णय  लिया गया था लेकिन कोविड-19 के कारण बाजार में भारी उठापटक के चलते ऐसा नहीं किया जा सका.

यह भी पढ़ें: लोन मोरेटोरियम मामला: SC ने कहा, अगले आदेश तक किसी खाते को NPA घोषित न किया जाए

EPFO का केन्द्रीय ट्रस्टी बोर्ड, संगठन की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है. दिसंबर 2020 में इसकी फिर से बैठक होगी जिसमें प्रॉविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स के खातों में 0.35 प्रतिशत की दर से ब्याज की बकाया राशि का भुगतान किए जाने पर गौर किया जाएगा. ब्याज भुगतान का यह मुद्दा ट्रस्टी बोर्ड की आज की बैठक में लिस्टेड नहीं था लेकिन कुछ ट्रस्टियों ने पीएफ खातों में ब्याज अदायगी में देरी का मुद्दा उठाया.

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष हैं. बोर्ड ने इस साल मार्च में हुई बैठक में पीएफ पर 2019- 20 के लिए 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय पिछले वित्त वर्ष के लिये पीएफ पर 8.5 प्रतिशत की दर ब्याज देने के फैसले पर अपनी सहमति पहले ही जता चुका है.

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: तालाबंदी से परेशान लोन की किश्त कैसे चुकाएंगे ?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India China Border News Update | Chinese People Liberation Army Construction Activities in Ladakh Pangong Lake Day After Firing Incident | चीन ने पैन्गॉन्ग लेक के दक्षिण में मात खाने के बाद उत्तरी इलाके में सैनिक बढ़ाए, लेकिन उनकी हर हरकत पर भारतीय जवानों की नजर

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News International India China Border News Update | Chinese People Liberation Army Construction Activities In Ladakh Pangong Lake Day After Firing Incident नई दिल्ली7 मिनट पहले कॉपी लिंक यह फोटो इस साल 15 अगस्त की है। इसमें इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान पैगॉन्ग लेक के पास तिरंगा फहराते […]