India China Border News Update | Chinese People Liberation Army Construction Activities in Ladakh Pangong Lake Day After Firing Incident | चीन ने पैन्गॉन्ग लेक के दक्षिण में मात खाने के बाद उत्तरी इलाके में सैनिक बढ़ाए, लेकिन उनकी हर हरकत पर भारतीय जवानों की नजर

  • Hindi News
  • International
  • India China Border News Update | Chinese People Liberation Army Construction Activities In Ladakh Pangong Lake Day After Firing Incident

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो इस साल 15 अगस्त की है। इसमें इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान पैगॉन्ग लेक के पास तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।

  • दक्षिणी इलाके में चीन के सैनिकों ने 7 सितंबर को भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी और फायरिंग की थी
  • भारतीय सैनिक इस इलाके की दो अहम चोटियों पर डटे हुए हैं, चीन ने भी अब इस इलाके में निर्माण शुरू किया

लद्दाख में पैंगॉन्ग सो लेक के दक्षिणी इलाके में भारतीय जवानों से मात खाने बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अब उत्तरी इलाके में अपने सैनिक बढ़ा रही है। यहां नया निर्माण भी किया जा रहा है और ट्रांसपोर्टेशन के साधन जुटाए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सैनिक इस जगह से इतने करीब हैं कि वे चीन की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं।

पैंगॉन्ग का उत्तरी इलाका आठ अलग-अलग फिंगर एरिया में बंटा है। भारत का दावा है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) फिंगर आठ से शुरू होती है और फिंगर चार तक जाती है। चीनी सेना एलएसी को नहीं मान रही। चीन के सैनिक फिंगर चार के पास डटे हुए हैं। वे फिंगर पांच से आठ के बीच निर्माण कर रहे हैं।

7 सितंबर को पैंगॉन्ग झील के पास चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए थे।

7 सितंबर को पैंगॉन्ग झील के पास चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए थे।

दक्षिणी इलाके की दो अहम चोटियों पर भारतीय सैनिक डटे
7 सितंबर को दक्षिणी इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी और चेतावनी के तौर पर फायरिंग की थी। यहां पर भारत के सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था। इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए।

भारत ने कहा था कि जब चीनी सैनिकों को उन्होंने अपनी पोस्ट की तरफ आने से रोका तो उन्होंने हवाई फायर भी किए थे। जबकि, इससे पहले चीन कह रहा था कि फायरिंग भारतीय जवानों ने की है। भारतीय जवान इस इलाके की दो अहम चोटियों पर डटे हैं और चीन कई बार भारत को इस पोजिशन से हटाने की कोशिश कर चुका है।

दो हफ्तों में दो बार आमने-सामने आए भारत-चीन के सैनिक

भारतीय और चीनी सैनिक दो हफ्तों में दो बार आमने-सामने आए हैं। 31 अगस्त की दोपहर भी चीन सेना ने भारतीय इलाके पर कब्जे की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने रोका था। 29-30 अगस्त की रात चीन की साजिशों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी हिस्से में मौजूद अहम चोटियों, ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप पर कब्जा कर लिया था।

लद्दाख सीमा पर भारत चीन के बीच जून से तनाव

भारत और चीन के बीच इस साल जून से ही तनाव जारी है। गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। चीन के सैनिकों ने रात के समय कांटेदार तारों से लिपटे रॉड और डंडों से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था। इसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे।

चीन के भी 40 सैनिकों के मारे जाने की खबरें आई थीं। इसके बाद से ही दोनों देशों की ओर से सैन्य स्तर पर तनाव करने के लिए बातचीत हो रही है। हालांकि, कई चरणों की बातचीत के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकल सका है।

आप भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. चीन को माकूल जवाब:भारतीय सेना ने पैगॉन्ग सो झील के दक्षिणी हिस्से में अहम चोटी पर कब्जा किया; चीन ने कहा- भारत से तनाव बढ़ने का खतरा

2. चीनी मीडिया की धमकी:ग्लोबल टाइम्स ने लिखा- भारत का चीन से कोई मुकाबला नहीं, अमेरिका की मदद से भी युद्ध नहीं जीत सकता

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election 2020 Tejashwi Yadav Appeals People Of Bihar Turn Off Light And Up Light Lamps, Candles And Lanterns At 9 Pm Today - Bihar Election 2020: बिहार की जनता से तेजस्वी की अपील- आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करके दीया जलाएं

Wed Sep 9 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Wed, 09 Sep 2020 11:53 AM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल रणनीति बनाने […]

You May Like