Vegetable prices in the market sky; Tomatoes are 80 to 100 kg | मंडी में सब्जियों के दाम आसमान पर; टमाटर 80 रुपए के पार तो हरी सब्जियों ने भी बनाई थाली से दूरी, जानिए किस सब्जी के भाव में कितनी बढ़ोतरी हुई?

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं
  • पिछले माह टमाटर का भाव 50 से 60 रुपए किलो के आसपास था

एक ओर तो कोरोना काल में लोगों की आमदनी घटी है, रोजगार कम हुए हैं तो दूसरी ओर सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने और परेशान करके रख दिया है। पहले लॉकडाउन फिर बारिश और बाढ़ के चलते देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत देशभर के सब्जी मंडियों में इस समय सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे रसोड़े का बजट बिगड़ गया है। दिल्ली के मंडी में इस समय टमाटर 80 रुपए के पार पहुंच गया है। मुंबई में भी लगभग यही रेट है। वहीं कोलकाता में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो हो गया है। इतना ही लगभग सभी हरी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं।

बारिश के बावजूद सप्लाई में कमी नहीं

दिल्ली के आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि मानसून के समय हर साल सब्जियों की कीमतों में इजाफा होता है। अक्टूबर तक सब्जियों के रेट बढ़ने की संभावना है। हालांकि नवंबर से रेट में कमी आएगी। आदिल ने कहा कि बारिश के कारण ज्यादातर हरी सब्जियां खराब हो गई हैं लेकिन मार्केट में डिमांड अधिक होने के कारण हरी सब्जियों के भाव बढ़े हैं।

कुछ दिन पहले तक टमाटर 50 रुपए में मिल रही थी

गाजीपुर मंडी के सब्जी विक्रेता राजीव साव ने बताया कि इस समय सब्जी सोने के भाव मिल रही है, 10 दिन पहले टमाटर 50-60 रुपए किलो था लेकिन आज यह 80 रुपए हो गया है। अगर 10 दिनों में इतने रेट बढ़ेंगे तो आम आदमी सब्जी कैसे खाएगा ? उन्होंने बताया कि सब्जियों के दाम बेतहाशा तरीके से बढ़ रहे हैं। इसीलिए लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। बता दें कि गाजीपुर मंडी में सब्जियों के डिमांड में भारी कमी देखी गई है।

एक माह में डबल हुआ हरी सब्जी का रेट

कोलकाता, दिल्ली और मुंबई की मंडियों की बात की जाय तो यहां पिछले एक माह में हरी सब्जियों के दाम डबल हो गए हैं। पिछले माह बीन्स 27 रुपए के भाव पर मिल खरीदा गया, लेकिन इस माह बीन्स की कीमत 40 के आसपास पहुंच गई है। वहीं, मंडी में बैंगन इस समय 16 रुपए तो पिछले माह 8 रुपए किलो के भाव से बिकी थी। हालांकि, रिटेल में बैंगन की कीमत 25-30 रुपए के आसपास है। आज मंडी में शिमला मिर्च 36 रुपए किलो के दाम पर बेची गई है। लौकी थोक में 10 रुपए किलो तो रिटेल में 20 से 25 रुपए किलो मिल रही है। पिछले माह लौकी 5-7 रुपए किलो बिकी थी। इसी तरह आलू थोक में 26 रुपए किलो तो रिटेल में 35-40 रुपए किलो मिल रहा है। पिछले माह आलू का थोक भाव 19 रुपए था। वहीं, प्याज थोक में 15 रुपए किलो है जबकि रिटेल में 35 से 40 रुपए किलो है।

मंडी से दुकान में आते-आते महंगी हो जाती है सब्जी

आदिल अहमद बताते हैं कि मंडी में सब्जी सस्ती होने के बावजूद खुदरा व्यापारियों को महंगी रेट पर बेचनी पड़ती है। इसके पीछे कई वजह है। पहला तो इस समय उन्हें मंडी तक आने-जाने में कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। उसके बाद सफाई का खास ख्याल रखा जाता है। साथ ही एरिया के आधार पर सब्जियों की डिमांड को देखते हुए मनमुताबिक रेट पर बिक्री करते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan The former Prime Minister Nawaz sharif latest news| Nawaz sharif sent a reply from London to the court on the issue of corruption - my health does not allow me to return | पूर्व प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में पेशी पर कोर्ट को लंदन से जवाब भेजा- मेरी सेहत मुझे लौटने की इजाजत नहीं देती

Thu Sep 10 , 2020
Hindi News International Pakistan The Former Prime Minister Nawaz Sharif Latest News| Nawaz Sharif Sent A Reply From London To The Court On The Issue Of Corruption My Health Does Not Allow Me To Return इस्लामाबाद3 घंटे पहले कॉपी लिंक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पिछले साल नवंबर […]