दिल्ली हाइवे पर संचालित हुक्का बार पर छापा, संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 14 पकड़े

मथुरा। मथुरा के क्षेत्राधिकारी नगर एवं कृष्ण नगर पुलिस ने बुधवार दोपहर दिल्ली हाइवे पर संचालित हुक्का बार पर छापा मारते हुए वहां से 14 युवकों को बीयर और शराब की बोतलों के साथ पकड़ा है। सभी युवकों को सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के समक्ष पेश किया गया है। 

गौरतलब हो कि, दिल्ली हाइवे किनारे मंडी के निकट शहर कोतवाली की चौकी कृष्णानगर क्षेत्र में ब्लू नाइट स्टार हुक्का बार चल रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत पर बुधवार सीओ सिटी वरूण कुमार तथा कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज त्रिपुरेश हुक्का बार पर छापा मारा तो पुलिस ने अभिषेक शर्मा लक्ष्मीनगर यमुनापार, शिवम शर्मा टीचर्स कॉलोनी, हर्ष पाठक शक्ति नगर महोली रोड, सुरेन्द्र सिंह यमुना विहार कालोनी, कुनाल शांति नगर महोली रोड, सुमित तिवारी शांति नगर महोली रोड, अमित शांति नगर महोली रोड, शिवा चौधरी टीचर्स कॉलोनी, राजेन्द्र शर्मा शांति नगर, विक्की चौधरी शांति नगर, प्रदीप शांति नगर, उज्ज्वल सिंह ऋषि नगर, निखिल महोली रोड, अक्षित वर्मा शांति नगर ने पकड़कर शहर कोतवाली ले आई। 

सीओ सिटी वरुण ने बताया कि सभी को सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां मुचलका भरकर सभी को रिहा कर दिया गया। इस संबंध में हुक्का बार को संचालित करने वाले गोविंद सैनी निवासी किशोरीपुरा बिरला मंदिर के खिलाफ कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज त्रिपुरेश कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, फिलहाल वह फरार है। 

यह खबर भी पढ़े: भारत-चीन सीमा पर बढ़ा तनाव, हॉटलाइन पर हुई दोनों देशों के ब्रिगेडियर कमांडर की बैठक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chennai Super Kings, Deepak Chahar has recovered completely from Covid-19 and regrouped with the squad | सीएसके के ओपनिंग मैच से 10 दिन पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, टीम के साथ जुड़े

Thu Sep 10 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक दीपक चाहर ने आईपीएल में 34 मैच में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैच में 22 विकेट लिए थे। यह किसी एक सीजन में उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन था। बीते महीने सीएसके के दो खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के 13 मेंबर्स […]