Steve Smith said, Virat kohli is currrently best odi batsman in world and KL Rahul is talented | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- विराट इस वक्त वनडे के सबसे बेहतर बल्लेबाज, केएल राहुल भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Steve Smith Said, Virat Kohli Is Currrently Best Odi Batsman In World And KL Rahul Is Talented

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली ने पिछले एक साल में 28 इंटरनेशनल मैच में 52.62 की औसत से 1263 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने इसी दौरान तीनों फॉर्मेट में 25 मैच में 47.14 की औसत से 990 रन बनाए। -फाइल

  • विराट कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके 248 वनडे में 11867 रन हैं
  • स्टीव स्मिथ ने 125 वनडे में 4162 रन बनाए हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में विराट के 43 के मुकाबले 9 शतक लगाए हैं

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर एक दूसरे के कड़े काम्पिटिटर हैं। इसके बावजूद दोनों एकदूसरे की बहुत कद्र करते हैं। उनकी नजर में कोहली इस वक्त दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने केएल राहुल को टैलेंटेड खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ हुए सवाल-जवाब सेशन में यह बातें कहीं।

31 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से एक फैन ने सवाल पूछा कि इस वक्त दुनिया में वनडे का बेस्ट बल्लेबाज कौन है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान कोहली को मौजूदा दौर में वनडे का बेस्ट बल्लेबाज बताया। विराट के आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं। विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 248 मैच में 11867 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उनके 463 मैच में 18426 रन हैं।

विराट के वनडे में 43 शतक

इस लिस्ट में कुमार संगकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704), सनथ जयसूर्या( 13430) रन के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली अब तक वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं और सचिन के सबसे ज्यादा 50 शतकों से सिर्फ 7 शतक पीछे हैं।

विराट के 43 शतकों के मुकाबले स्मिथ के 9 शतक

स्टीव स्मिथ वनडे में कोहली से बहुत पीछे हैं। स्मिथ ने अब तक 125 मैच में 42.46 की औसत से 4162 रन बनाए हैं। वहीं, शतक बनाने के मामले में भी वे विराट के आस-पास भी नहीं है। विराट के 43 शतकों के मुकाबले स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 9 शतक लगाए हैं।

विराट ने एक साल में स्मिथ से ज्यादा की औसत से रन बनाए
विराट ने पिछले एक साल में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 28 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52.62 की औसत से 1263 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 2 शतक लगाए हैं। जबकि इसी दौरान स्मिथ ने तीनों फॉर्मेट में 25 मैच में 47.14 की औसत से 990 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया।

केएल राहुल भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे: स्मिथ

फैंस से सवाल-जवाब के इसी सेशन के दौरान स्मिथ ने दो और भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन को भी टैलेंटेड खिलाड़ी बताया। स्मिथ ने कहा कि राहुल का खेलने का अंदाज बेहद खास है। वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। राहुल ने अब तक 32 वनडे और 36 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 1239 और 2006 रन बनाए हैं। वे दोनों फॉर्मेट में कुल 9 शतक लगा चुके हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE compartment exams live updates| Supreme Court deferred hearing till 14 September, also direct Petitioner To Serve Notice On Central Govt To Consider Prayer For Provisional Admissions To Universities | सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर तक टाली सुनवाई, कॉलेज में अस्थायी प्रवेश के लिए यूनियन ऑफ इंडिया को याचिका की कॉपी भेजने के दिए निर्देश

Thu Sep 10 , 2020
Hindi News Career CBSE Compartment Exams Live Updates| Supreme Court Deferred Hearing Till 14 September, Also Direct Petitioner To Serve Notice On Central Govt To Consider Prayer For Provisional Admissions To Universities एक घंटा पहले कॉपी लिंक कोर्ट करीब 2,37,849 स्टूडेंट्स की ओर से 4 सितंबर को दायर एक याचिका […]

You May Like